प्रतिबिंब पोर्टल बना साइबर अपराधियों का फंदा, गिरिडीह से आधा दर्जन साइबर अपराधी गिरफ्तार
प्रतिबिंब पोर्टल बना साइबर अपराधियों का फंदा, गिरिडीह से आधा दर्जन साइबर अपराधी गिरफ्तार
डीजे न्यूज, गिरिडीह : प्रतिबिंब पोर्टल से प्राप्त सूचना के आधार पर साइबर पुलिस ने बगोदर व बेंगाबाद थाना क्षेत्र में छापेमारी कर छह साइबर अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितों में से एक आरोपित पिछले वर्ष भी जेल जा चुका है। जेल से निकलने के बाद वह फिर से साइबर अपराध से जुड़ गया था। बताते हैं कि प्रतिबिंब पोर्टल से एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान ने बगोदर व बेंगाबाद थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए सरिया थाना क्षेत्र के मितलाल मंडल, बगोदर थाना क्षेत्र के चंदन कुमार, जमुआ थाना क्षेत्र से बिरेंद्र मंडल, बेंगाबाद थाना क्षेत्र से पंकज मंडल, गांडेय थाना क्षेत्र से अब्दुल कयूम और कमरुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया है। इनमें पंकज मंडल पूर्व भी जेल जा चुका हैं। इधर गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस को 12 मोबाइल, 1 एटीएम, 1 पैनकार्ड समेत कई चीजें बरामद की है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने कई एप के माध्यम से लड़की की न्यूड वीडियो कालिंग करवाने और लड़की उपलब्ध करवाने, राशन कार्ड विभाग का स्टाफ बनकर और मातृत्व लाभ दिलाने का झांसा देकर पैसे की ठगी करते थे।
छापामारी टीम में साइबर डीएसपी आबिद खान, अजय कुमार, पुनित कुमार गौतम, गुंजन कुमार, गजेंद्र कुमार, जितेंद्रनाथ महतो, दामोदर प्रसाद मेहता समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।