सड़कों की अध्ययन स्थिति की रिपोर्ट अक्टूबर के अंत तक जमा करे : उपायुक्त
सड़कों की अध्ययन स्थिति की रिपोर्ट अक्टूबर के अंत तक जमा करे : उपायुक्त
डीजे न्यूज, धनबाद : समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को विशेष प्रमंडल, भवन प्रमंडल, आरईओ, आरसीडी, सिंचाई, लघु सिंचाई, एनआरइपी, भवन निगम के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गी। अध्यक्षता कर रहे डीसी वरुण रंजन ने पथ निर्माण विभाग से पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुपालन की जानकारी ली। संबंधित पदाधिकारी ने बताया की पथ निर्माण विभाग के कुल 47 सड़क धनबाद जिले में है, जिसमें से सात-आठ सड़कों पर मरम्मती की आवश्यकता थी, जो की चल रही है। जिसे दो से तीन दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। वही आरईओ ने बताया कि उनके लगभग 550 सड़कें जिला में है। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि सड़क की अध्ययन स्थिति की रिपोर्ट अक्टूबर माह के अंत में कार्यालय में जमा करें एवं उसमें यह स्पष्ट करें कि कितने सड़कों पर माइनर मरम्मती एवं कितनो में ज्यादा मरम्मती की आवश्यकता है। पथ निर्माण विभाग द्वारा उपायुक्त को कई स्थानों पर भू अर्जन से संबंधित आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया। उपायुक्त ने इस मामले में जिला भू अर्जन पदाधिकारी को रैयतों को मुआवजा देकर आवश्यकता के अनुसार फोर्स एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती में इस कार्य को कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने ग्राम, पंचायत, प्रखंड के साथ-साथ जिलें के पड़ोसी राज्य एवं जिलों तक पहुंच पथ की अद्यतन वस्तु स्थिति एवं सड़क निर्माण एवं पुल निर्माण से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने सभी विभाग के पदाधिकारी को समय पर योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया। भवन प्रमंडल विभाग की समीक्षा करते हुए डीसी ने योजनाओं की जानकारी ली। योजनाओं को ससमय पूरा करने को निर्देशित किया। एनआरइपी की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि जो भी योजनाएं चल रही हैं उसे दिसंबर माह तक पूर्ण करें।