पांच साल से कम और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित कराएं : एडीएम
पांच साल से कम और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित कराएं : एडीएम
डीजे न्यूज, धनबाद : मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तृतीय चरण के सफल क्रियान्वयन के लिए सोमवार को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलाकांत गुप्ता की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। एडीएम ने कहा कि नियमित टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाएं और 5 साल से छोटे बच्चों को तीसरे चरण में लाभ स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिया जाएगा। उन्होंने छूटे हुए बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का सर्वे कराकर टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश सहिया एवं सेविकाओं को दिया। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के एसएमओ डॉ अमित तिवारी ने बताया गया कि मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत नियमित टीकाकरण के दौरान 0 से 5 साल तक के छूटे बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत 5 वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओबीपी, पेंटावेलेंट रोटावायरस, मिजिल्स / रूबेला, विटामिन ए, पीसीबी का टीका सहित कुल 11 टीके लगाए जाएंगे।
सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन, जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, सहायक नगर आयुक्त संतोषिनी मुर्मू, सभी प्रखंड के एमओआइसी, अर्बन सिटी मैनेजर सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।