रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
डीजे न्यूज,धनबाद :
धनबाद मंडल के गोमो और पारसनाथ स्टेशनों के मध्य कतिपय संगठनों द्वारा 20 सितंबर से रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर संरक्षा की दृष्टिकोण से कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द तथा कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा। यह जानकारी
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने दी है।
==रद्द ट्रेनें:
1.गाड़ी सं. 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल – 19.09.2023 को रद्द
2.गाड़ी सं. 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल – 19.09.2023 को रद्द
3.गाड़ी सं. 12444 आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस – 19.09.2023 को रद्द
4.गाड़ी सं. 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस – 19.09.2023 को रद्द
5.गाड़ी सं. 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस – 19.09.2023 को रद्द
6.गाड़ी सं. 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस – 19.09.2023 को रद्द
7.गाड़ी सं. 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस – 19.09.2023 को रद्द
8.गाड़ी सं. 15662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस – 19.09.2023 को रद्द
9.गाड़ी सं. 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस – 19.09.2023 को रद्द
10.गाड़ी सं. 18186 गोड्डा-टाटा एक्सप्रेस – 19.09.2023 को रद्द
11.गाड़ी सं. 28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस – 19.09.2023 को रद्द
12.गाड़ी सं. 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल – 20.09.2023 को रद्द
13.गाड़ी सं. 03544 गोमो-आसनसोल मेमू स्पेशल – 20.09.2023 को रद्द
14.गाड़ी सं. 13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी – 20.09.2023 को रद्द
15.गाड़ी सं. 13306 सासाराम-धनबाद इंटरसिटी – 20.09.2023 को रद्द
16.गाड़ी सं. 13545 आसनसोल-गया मेमू एक्सप्रेस – 20.09.2023 को रद्द
17.गाड़ी सं. 13546 गया-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस – 20.09.2023 को रद्द
18.गाड़ी सं. 13553 आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस – 20.09.2023 को रद्द
19.गाड़ी सं. 13554 वाराणसी-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस – 20.09.2023 को रद्द
*परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -*
*दिनांक 18.09.23 को खुल कर पूर्व मध्य रेल सिस्टम में पहुंचने वाली ट्रेनें -*
1.दिनांक 18.09.23 को एल्लेपी से खुल चुकी 13352 एल्लेपी-धनबाद एक्सप्रेस रांची-टोरी-बरकाकाना के रास्ते चलायी जायेगी ।
2.दिनांक 18.09.23 को जम्मूतवी से खुल चुकी 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस गढ़वा रोड-टोरी-रांची के रास्ते चलायी जायेगी ।
3.दिनांक 18.09.23 को मुंबई से खुल चुकी 12322 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस डीडीयू-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते चलायी जायेगी ।
4.दिनांक 18.09.23 को जम्मूतवी से खुल चुकी 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस डीडीयू-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते चलायी जायेगी ।
*दिनांक 19.09.23 को खुलने वाली -*
5.दिनांक 19.09.23 को पुरी से खुलने वाली 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस कटक-सम्बलपुर-झारसुगुड़ा-राउरकेला-रांची-टोरी-गढ़वा रोड- डेहरी ऑन सोन के रास्ते चलायी जायेगी ।
6.दिनांक 19.09.23 को नई दिल्ली से खुलने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरूषोत्तम एक्सप्रेस डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी-रांची-राउरकेला- झारसुगुड़ा-सम्बलपुर-कटक के रास्ते चलायी जायेगी ।
7.दिनांक 19.09.23 को आनंद विहार से खुलने वाली 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस टोरी-लोहरदगा-रांची के रास्ते चलायी जायेगी ।
8.दिनांक 19.09.23 को नई दिल्ली से खुलने वाली 12878 नई दिल्ली-रांची एक्सप्रेस सोननगर-गढ़वा रोड-टोरी-लोहरदगा-रांची के रास्ते चलायी जायेगी ।
9.दिनांक 19.09.23 को एल्लेपी से खुलने वाली 13352 एल्लेपी-धनबाद एक्सप्रेस रांची-टोरी-बरकाकाना के रास्ते चलायी जायेगी ।
10.दिनांक 19.09.23 को जम्मूतवी से खुलने वाली 18310 जम्मूतवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस गढ़वा रोड-टोरी-रांची के रास्ते चलायी जायेगी ।
11.दिनांक 19.09.23 को बनारस से खुलने वाली 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस सोननगर-गढ़वा रोड-टोरी-लोहरदगा-रांची के रास्ते चलायी जायेगी ।
12.दिनांक 19.09.23 को इसलामपुर से खुलने वाली 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस पटना-गया-कोडरमा-टोरी-रांची के रास्ते चलायी जायेगी ।
13.दिनांक 19.09.23 को नई दिल्ली से खुलने वाली 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस डीडीयू-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी-रांची-राउरकेला-झारसुगुड़ा-सम्बलपुर-कटक-भुवनेश्वर के रास्ते चलायी जायेगी ।
14.दिनांक 19.09.23 को आनंद विहार से खुलने वाली 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस डीडीयू-गया-किउल-झाझा-आसनसोल- आद्रा-मेदिनीपुर-खड़गपुर-संतरागाछी के रास्ते चलायी जायेगी ।
15.दिनांक 19.09.23 को बीकानेर से खुलने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस डीडीयू-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते चलायी जायेगी ।
16.दिनांक 19.09.23 को आनंद विहार से खुलने वाली 12876 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस सोननगर-गढ़वा रोड-टोरी-लोहरदगा-रांची के रास्ते चलायी जायेगी ।
17.दिनांक 19.09.23 को नई दिल्ली से खुलने वाली 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस डीडीयू-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते चलायी जायेगी ।
18.दिनांक 19.09.23 को जोधपुर से खुलने वाली 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डीडीयू-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते चलायी जायेगी ।
19.दिनांक 19.09.23 को नई दिल्ली से खुलने वाली 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस डीडीयू-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते चलायी जायेगी ।
20.दिनांक 19.09.23 को नई दिल्ली से खुलने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पुर्वा एक्सप्रेस डीडीयू-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते चलायी जायेगी ।
21.दिनांक 19.09.23 को अजमेर से खुलने वाली 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस डीडीयू-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते चलायी जायेगी ।
22.दिनांक 19.09.23 को योगनगरी ऋषिकेश से खुलने वाली 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा एक्सप्रेस डीडीयू-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते चलायी जायेगी ।
23.दिनांक 19.09.23 को नई दिल्ली से खुलने वाली 20840 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस डीडीयू-गढ़वा रोड-टोरी-रांची के रास्ते चलायी जायेगी ।
*दिनांक 20.09.23 को खुलने वाली*
24.दिनांक 20.09.23 को भुवनेश्वर से खुलने वाली 12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस कटक-सम्बलपुर-झारसुगुड़ा-राउरकेला-रांची-टोरी-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन के रास्ते चलायी जायेगी ।
25.दिनांक 20.09.23 को हावड़ा से खुलने वाली 12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस आसनसोल-झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलायी जायेगी
26.दिनांक 20.09.23 को सियालदह से खुलने वाली 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस आसनसोल-झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलायी जायेगी ।
27.दिनांक 20.09.23 को कोलकाता से खुलने वाली 12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस आसनसोल-झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलायी जायेगी ।
28.दिनांक 20.09.23 को खुलने वाली 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस गया-कोडरमा-बरकाकाना-टोरी-रांची के रास्ते चलायी जायेगी ।
29.दिनांक 20.09.23 को हावड़ा से खुलने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पुर्वा एक्सप्रेस आसनसोल-झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलायी जायेगी ।
30.दिनांक 20.09.23 को पुरी से खुलने वाली 12815 पुरी-आनंद विहार नंदन कानन एक्सप्रेस कटक-सम्बलपुर-झारसुगुड़ा-राउरकेला-रांची-टोरी-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन के रास्ते चलायी जायेगी ।
31.दिनांक 20.09.23 को हटिया से खुलने वाली 12817 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस रांची-टोरी-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन के रास्ते चलायी जायेगी ।
32.दिनांक 20.09.23 को कोलकाता से खुलने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस आसनसोल-झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलायी जायेगी ।
33.दिनांक 20.09.23 को धनबाद से खुलने वाली 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलूज एक्सप्रेस धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलायी जायेगी ।
34.दिनांक 20.09.23 को दुमका से खुलने वाली 13319 दुमका-रांची एक्सप्रेस धनबाद-कतरासगढ़-चंद्रपुरा-राजाबेरा के रास्ते चलायी जायेगी ।
35.दिनांक 20.09.23 को रांची से खुलने वाली 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस चंद्रपुरा-कतरासगढ़-धनबाद के रास्ते चलायी जायेगी ।
36.दिनांक 20.09.23 को खुलने वाली 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस धनबाद-कतरासगढ़-चंद्रपुरा के रास्ते चलायी जायेगी ।
37.दिनांक 20.09.23 को हटिया से खुलने वाली 18624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस रांची-टोरी-बरकाकाना-कोडरमा के रास्ते चलायी जायेगी ।
38.दिनांक 20.09.23 को खुलने वाली 18625/18626 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस पटना-झाझा-प्रधानखंटा-धनबाद -कतरासगढ़-चंद्रपुरा -बरकाकाना-टोरी-रांची के रास्ते चलायी जायेगी ।
39.दिनांक 20.09.23 को रांची से खुलने वाली 20839 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रांची-टोरी-गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन के रास्ते चलायी जायेगी ।
40.दिनांक 20.09.23 को भुवनेश्वर से खुलने वाली 22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस कटक-सम्बलपुर-झारसुगुड़ा-राउरकेला-रांची-टोरी- गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन के रास्ते चलायी जायेगी ।
41.दिनांक 20.09.23 को धनबाद से खुलने वाली धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस बरकाकाना-टोरी-रांची के रास्ते चलायी जायेगी ।
42. दिनांक 20.09.23 को पटना से खुलने वाली 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल कोडरमा-बरकाकाना-टोरी-रांची के रास्ते चलायी जायेगी ।
43.दिनांक 20.09.23 को हावड़ा से खुलने वाली 12175 हावड़ा-ग्वालियर चंबल एक्सप्रेस आसनसोल-झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलायी जायेगी ।
44.दिनांक 20.09.23 को सियालदह से खुलने वाली 12259 सियालदह-बीकानेर दूरंतो एक्सप्रेस आसनसोल-झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते चलायी जायेगी ।