बीसीसीएल प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ सिजुआ नागरिक समिति ने शुरू किया आंदोलन

0
IMG-20230906-WA0012

बीसीसीएल प्रबंधन की नीतियों के खिलाफ सिजुआ नागरिक समिति ने शुरू किया आंदोलन

जुलूस निकाल पेड़ों में बांधा रक्षासूत्र

उपायुक्त व सीएमडी को भेजा ज्ञापन 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : पीट वाटर की आपूर्ति बंद करने, बिजली की अनियमित आपूर्ति, बगैर पुनर्वास किए घनी आबादी के बीच कोयला निकालने की साजिश तथा पेड़ों की कटाई करने की भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की मंशा के विरोध में सिजुआ नागरिक समिति ने बुधवार को आंदोलन का शंखनाद किया।

पहले चरण में समिति के बैनर तले सिजुआ कालोनी, तेतुलमुड़ी बस्ती, 22/12 बस्ती, दो नंबर बस्ती, साइडिंग क्वार्टर, 6/10 क्वार्टर, डिनोबिली बस्ती, दस नंबर मोड़ के नागरिकों ने जुलूस निकाल इलाके का भ्रमण किया। पेड़ों में रक्षासूत्र बांध पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। समिति के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त तथा सीएमडी के नाम ज्ञापन क्रमश: जोगता थानेदार व मोदीडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी को सौंपा। वक्ताओं ने कहा कि बीसीसीएल पुनर्वास की व्यवस्था किए बगैर जबरन कोयला खनन कर रही है। जिससे पूरा क्षेत्र भू धंसान की चपेट में आ गया है। लोग भय व दहशत तथा प्रदूषण के बीच जीवन यापन करने को मजबूर हैं। कंपनी सिजुआ व कतरास क्लब के पीछे से आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोयला खनन शुरू करने की तैयारी में है। इस खनन क्षेत्र के पांच सौ मीटर परिधि में हजारों परिवार वर्षों से रहते आ रहे हैं। साथ ही बालिका उच्च विद्यालय, सिजुआ स्टेडियम, गांधी स्मारक उच्च विद्यालय, शक्ति महतो स्मारक विद्यालय, सरकारी स्कूल, डाकघर आदि क ई संस्थाएं चल रही है। कोयला खनन की होड़ में कंपनी करीब छह सौ पेड़ों को काटने की तैयारी में है। वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन व बीसीसीएल कारगर कदम उठाएं ताकि लोगों को जानमाल की क्षति न पहुंचे। समिति संयोजक सुरेंद्र सिंह, सुरेश महतो, मनोज महतो, विकास सिंह, अनुज सिन्हा, जसीम अंसारी, सुरेश चौधरी, राकेश चौधरी, स्वपन कुमार मुखर्जी, सुदामा महतो, दिनेश पासवान, इम्तियाज अंसारी आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *