नौ अगस्त को सभी जिलों में 75 किमी पदयात्रा करें कांग्रेसी : अविनाश पांडेय

0
IMG-20220520-WA0003

डीजे न्यूज, रांची: राजस्थान में कांग्रेस के हुए नवसंकल्प शिविर के फोलोअप कार्यक्रम को लेकर कार्ययोजना बनाने को लेकर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में बैठक प्रेस क्लब में हुई। बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे ने बताया कि संगठन को आने वाले दिनों में प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक कैसे मजबूत किया जाएगा, इसको लेकर आने वाले दिनों में कार्यक्रम तय करने के लिए यह बैठकें आयोजित की जा रही हैं। 9 अगस्त को प्रदेश में सभी जिलास्तर पर 75 किमी का पदयात्रा प्रदेश कमेटी के नेतृत्व में निकाली जाएगी। निर्धारित समय पर इसे पूरा किया जाएगा। पांडेय ने कहा कि भारत की आजादी में कांग्रेस की अहम भूमिका रही है। सैकड़ों लोग शहीद हुए, अपने प्राणों की आहूति दे दी। भारत की आजादी 75 वीं वर्षगांठ 15 अगस्त को उनके सम्मान में जश्न मनाने के तौर पर प्रदेश के हर जिला, बलॉक और बूथ स्तर पर भारत का तिरंगा लेकर पदयात्रा और प्रभातफेरी निकाली जाएगी। प्रदेश स्तर पर भव्य कार्यक्रम होगा। रांची में भी इसका आयोजन होगा। प्रदेश में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन होने जा रहा है। प्रदेश संबंधित संगठन, राजनीतिक एवं अन्य विषयों पर राजनीतिक मार्गदर्शन देने का काम करेगी। 2024 को चुनौती को देखते हुए संगठन को चुस्त और दुरूस्त बनाने के लिए काम किए जाएंगे।
एक और दो जून को प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित होगी।
प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि उदयपूर के गाइडलाइन के फलोअप एक्शन के रूप में संगठन को कैसे मजबूत किया जाए, जो मागदर्शन मिला है, उसके अनुसार झारखंड में कैसे अनुपालन किया जाए, इसको लेकर बैठक में चर्चा हुई। एक और दो जून को प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है। जितने भी वर्तमान राजनीतिक और संगठनात्मक विषयों के साथ-साथ उदयपूर के गाइडलाइन के तहत प्रदेश स्तर से लेकर बूथ तक कैसे संगठन को मजबूत किया जाए इसको लेकर चर्चा हुई।
संगठन के खाली पद शीघ्र भरे जाएंगे। आपसी समन्वय के तहत राज्यसभा के उम्मीदवार तय होंगे
प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि प्रदेश संगठन के खाली पद शीघ्र भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार के हम एक जिम्मेवार घटक हैं, अपनी भूमिका निभाना जानते हैं। राज्यसभा चुनाव को लेकर अविनाश पांडेय ने कहा कि आपसी समन्वय के तहत राज्यसभा के उम्मीदवार तय किए जाएंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *