IMG-20230206-WA0031

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत मोहलीडीह पंचायत के विश्वाडीह में 54 वां सिधो कान्हू समाज मेला के अवसर पर STFC क्लब द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें आज फाइनल समापन समारोह में मुख्य रूप में झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संदीप हांसदा शामिल हुए। संदीप हांसदा नें फाइनल टूर्नामेंट खेल रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। तदोपरांत खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए संदीप हांसदा नें कहा कि आयोजन का उद्देश्य प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों को उभारना है। लक्ष्य को लेकर खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। खेल के उपरांत संदीप हांसदा नें फाइनल विजेता टीम को पुरुस्कृत किया। इसमें विजेता VBSK बरमुड़ी तथा उपबिजेता JJC नयाडीह हुए। इस दौरान मुख्य रूप से दिलीप हांसदा, सुरेंद्रनाथ सोरेन, अभिराम मुर्मू,दीपक हांसदा, मंटू मुर्मू, बाबूजन टुडू, सर्वेश, तारकेशर राय, आनंद मुर्मू, हांसदा,कालीचरण हांसदा,आनंद हांसदा,पास्टर किस्कू, आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *