विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2022 मे गिरिडीह के सुशीम आनंद बने वीवीएम के जिला टाॅपर
डीजे न्यूज गिरिडीह : भावी वैज्ञानिक तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित देश की सबसे बडी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा ‘विद्याथीॅ विज्ञान मंथन 2022’ मे गिरिडीह सीसीएल डीएवी गिरिडीह के नौवीं कक्षा के छात्र सुशीम आनंद विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) सीनियर में पूरे जिले में अव्वल रहे हैं। शहर के शास्त्री नगर निवासी एवं सरकारी शिक्षक सुमन प्रसाद तथा सुष्मिता कुमारी (गुड़िया)के पुत्र सुशीम आनंद पिछले साल इस परीक्षा में सेकेंड जिला टापर थे। इस बार वह जिला टापर रहा है। सुशीम की बहन स्मृति आनंद बीएनएस डीएवी की कक्षा आठवी की छात्रा है।
विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) का आयोजन न्यूज इंडिया के अंतरंगत भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और एनसीईआरटी की ओर से यह परीक्षा इस साल 30 नवम्बर को आयोजित हूई थी ।
विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) परीक्षा कक्षा नौवीं से बारहवीं सीनियर एवं कक्षा छह से कक्षा आठ जूनियर के बच्चों में होता है। सभी स्कूलोंं के बच्चों की इसके लिए आनलाइन परीक्षा ली जाती ह