एक लाख का इनामी एनएसपीएम सरगना उमेश गिरी हथियार समेत गिरफ्तार, चार राज्यों की पुलिस कर रही थी घेराबंदी

0
IMG-20221008-WA0049

डीजे न्यूज, गिरिडीह : आपराधिक संगठन न्यू सशस्त्र पीपुल्स मोर्चा सरगना उमेश गिरी उर्फ उमेश दास उर्फ उमेश पांडेय को विशेष छापेमारी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने उसके पास से दो देसी कट्टा, 8 एमएम का नौ कारतूस, लगभग 8 एमएम का चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। उमेश गिरी पर हजारीबाग में एक लाख का इनाम घोषित था। इसकी जानकारी गिरिडीह के एसपी अमित रेणु ने नए समाहरणालय में शनिवार को प्रेस वार्ता कर दी है।
उन्होंने बताया कि बगोदर के अटका क्षेत्र एवं आसपास के बोकारो हजारीबाग जिले में एनएसपीएम संगठन द्वारा लगातार कई घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा था। तीनों जिले की पुलिस इस संगठन में शामिल गिरोह को पकड़ने के लिए पूरी तत्परता से लगी हुई थी। 27 सितंबर को उमेश गिरी के करीबी पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज निवासी अमित कुमार तिवारी, बोकारो जिला के राजेश कुमार महतो, डुमरी के घुटवाली निवासी कृष्णा कुमार महतो समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। संगठन के मास्टर माइंड उमेश गिरी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार गिरिडीह समेत आसपास के जिलों के पुलिस के अलावे बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र के कई जिलों के पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही थी। एसपी ने बताया कि छापेमारी के दबाव के कारण उमेश गिरी के बगोदर, विष्णुगढ़ व गोरहर क्षेत्र में दिखाई देने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके उद्भेदन को लेकर सरिया बगोदर एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम द्वारा बगोदर थाना क्षेत्र के बीस्माइल जंगल से उमेश गिरी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस कप्तान रेणु ने बताया कि हथियारों का सप्लाई करने वाले अपराधी सुबोध कुमार को कुछ दिन पहले ही बगोदर थाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि एनएसपीएम संगठन सरगना उमेश गिरी कई बड़ी घटना का अंजाम दे चुका है। इसमें बगोदर थाना अंतर्गत लेवी नहीं देने पर शमशेर आलम को निर्माणाधीन अस्पताल से अपहरण करना, मुखिया ललन मेहता के पैर में गोली मारने की घटना, बैंक से पैसा निकाल कर अपने गांव जा रहे मिनी बैंक संचालक से हथियार के बल पर रुपए लूटने की घटना, संगठन का दहशत फैलाने के लिए बगोदरडीह पेट्रोल पंप पर फायरिंग व गोलीबारी की घटना, अटका में तारा पंजाब लाइन होटल में फायरिंग गोलीबारी की घटना, मुखिया घर के बाहर खड़े चार पहिया वाहन पर गोली चलाने की घटना, जलापूर्ति योजना के अंतर्गत कार्य करा रहे ठेकेदार से हथियार के बल पर लेवी की मांग, अटका के उमेश मंडल एवं संजीव तिवारी को गोली मारकर हत्या करने की घटना समेत विष्णुगढ़ थाना बोकारो व हजारीबाग जिले के कई थाना क्षेत्र अंतर्गत घटना शामिल है। पूछताछ के क्रम में उमेश गिरी ने सभी घटना को स्वीकार किया है। प्रेस वार्ता के दौरान बगोदर सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम, साइबर पुलिस उपाधीक्षक संदीप सुमन, सरिया पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार समेत अन्य जवान मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *