अब आप 12 जुलाई से देवघर से भर सकेंगे उड़ान, प्रधानमंत्री करेंगे एयरपोर्ट का उद्घाटन
डीजे न्यूज, देवघर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। वह यहां बाबा बैद्यनाथ की पूजा करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। नागर विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल ने यह जानकारी दी है। वह यहां एयरपोर्ट की तैयारी देखने आए थे। सचिव ने कहा कि देवघर देश का सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट होगा। उद्घाटन के अगले दिन कोलकाता, पटना, रांची का कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू हो जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए झारखंड के मुख्य सचिव सुकदेव सिंह, अध्यक्ष एयरपोर्ट अथोरिटी संजीव कुमार,
डीजीपी नीरज सिन्हा,
नागर विमानन सचिव राजीव बंसल
एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद आरक्षित लाउंज में एयरपोर्ट और एम्स के अधिकारी संग बैठक किए। प्रधानमंत्री के आगमन और उनके कार्यक्रम को लेकर चर्चा की है कि कैसे आएंगे, किधर से निकलेंगे। मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट के अधिकारी से कई बिंदू पर बातचीत की।
प्रधानमंत्री का सरकारी कार्यक्रम एयरपोर्ट पर ही होगा। उसके बाद सड़क मार्ग से मंदिर जाएंगे।
देवघर कालेज में सभा होगी। सभी पदाधिकारियों ने बाबा बैद्यनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद देवघर कालेज परिसर का निरीक्षण किए। एम्स के कार्यकारी निदेशक डाक्टर सौरभ वार्ष्णेय से बातचीत हुई। जिसमें 250 बेड की तैयारी के बारे में बताया गया।
सभी अधिकारी रांची से हेलीकाप्टर से पहुंचे थे।