अब सरकारी स्कूलों में सातवीं कक्षा से ही कराई जाएगी मेडिकल, इंजीनियरिंग की तैयारी, 15 से भरें आवेदन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को शुरुआत से ही मेडिकल, इंजीनियरिंग व क्लैट की तैयारी कराई जाएगी। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से आकांक्षा केंद्र जूनियर की शुरुआत की घोषणा की गई है। इसमें नामांकन के लिए कक्षा छह, सात, आठ व नौंवीं कक्षा पास छात्र-छात्राएं यानी की कक्षा सात, आठ, नौ व दस में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मौका मिलेगा। जैक की ओर से जारी ने जारी सूचना में कहा है कि प्रवेश परीक्षा फार्म 15 से 30 सितंबर तक भरा जा सकता है। परीक्षा आयोजन की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। जैक की ओर से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।