अब गिरिडीह के शिक्षक स्थानीय स्तर पर तैयार टीचिंग मैटेरियल से कराएंगे पढ़ाई
अब गिरिडीह के शिक्षक स्थानीय स्तर पर तैयार टीचिंग मैटेरियल से कराएंगे पढ़ाई
सुस्मिता (गुड़िया), देवभूमि झारखंड न्यूज, गिरिडीह :
जिले के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं अब गिरिडीह के ही स्थानीय शिक्षकों की ओर से तैयार टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) से पढ़ाई करेंगे। 100 स्थानीय शिक्षकों ने नए-नए टीएलएम तैयार किया है। इनमें भाषा शिक्षण के अंतर्गत हिंदी तथा अंग्रेजी विषय में तथा जनजातीय भाषा अंतर्गत संथाली भाषा में एवं अंकगणित से संबंधित प्रदर्श, थ्री डी मॉडल, फ्लैश कार्ड, राइमिंग वर्ड्स चकरी, योग चकरी, बहु उपयोगी शिक्षण अधिगम सामग्री से संबंधित कृतियों को बनाकर प्रदर्शित किया गया।