अब एलएचबी कोच से चलेगी सिंगरौली शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

अब एलएचबी कोच से चलेगी सिंगरौली शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस

एलएचबी कोच युक्त ट्रेनों से यात्रा अधिक संरक्षित, सुरक्षित व आरामदायक 

डीजे न्यूज, धनबाद : टनकपुर से सिंगरौली एवं शक्तिनगर के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 15073/74 एवं 15075/76 त्रिवेणी एक्सप्रेस का परिचालन आईसीएफ कोच के बदले अब एलएचबी कोच से किया जायेगा। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि गाड़ी सं. 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस टनकपुर से 05 अक्टूबर, 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस शक्तिनगर से 06 अक्टूबर, गाड़ी सं. 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस टनकपुर से 06 अक्टूबर तथा 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस सिंगरौली से 07 अक्टूबर से एलएचबी रैक द्वारा संशोधित कोच संयोजन (Composition) के साथ परिचालित की जाएगी। वर्तमान में इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 09 कोच, स्लीपर क्लास के 07 कोच, द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02-02 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 22 कोच हैं। एलएचबी रैक में परिवर्तन के उपरांत इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 04 कोच, स्लीपर क्लास के 07 कोच, तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी के 07 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच एवं एसएलआर का 01 कोच एवं पावर कार का 01 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे।

 

 

एल एचबी कोच की खूबी

 

एलएचबी कोच यात्रियों को अपेक्षाकृत अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान कराता है । स्टेनलेस स्टील से निर्मित बेहतर आंतरिक सज्जा युक्त उच्च गति क्षमता वाले अत्याधुनिक एलएचबी कोच पारंपरिक कोच की तुलना में वजन में हल्के और मजबूत होते हैं। कोचों में आधुनिक सीबीसी कपलिंग लगे होने से संरक्षा में वृद्धि होती है। एंटी क्लाइम्बिंग विशेषताएं दुर्घटनाओं के दौरान उन्हें एक-दूसरे पर चढ़ने से रोकती हैं। कोच बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम व सस्पेंशन के साथ-साथ बेहतर आंतरिक सज्जा व शौचालय युक्त होते हैं। फलस्वरूप एलएचबी कोच युक्त ट्रेनों से यात्रा अपेक्षाकृत अधिक संरक्षित, सुरक्षित व आरामदायक होती है।

 

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *