अब देवघर एम्स में 250 बेड पर भर्ती होंगे मरीज

0
IMG-20220712-WA0004

डीजे न्यूज, देवघर : अब एम्स देवघर आइपीडी में मरीजों की भर्ती होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम से आनलाइन 250 बेड के अस्पताल का उदघाटन कर दिया। प्रधानमंत्री ने एम्स के शैक्षणिक भवन का भी उदघाटन किया। इस भवन में एमबीबीएस और नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को सुविधा होगी। प्रशिक्षण की भी सुविधा बढ़ जाएगी। 1103 करोड़ के इस प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री ने जब शुभारंभ किया तो स्वस्थ समाज की परिकल्पना को नया संबल मिला। 2022 के अंत तक 750 बेड का यह अस्पताल चालू हो जाएगा।
अभी इमरजेंसी की सेवा नहीं होगी। एम्स ओपीडी में इलाज कराने आए मरीज को ओपीडी के चिकित्सीय परामर्श के बाद यदि चिकित्सक अस्पताल में भर्ती के लिए रेफर करेंगे तभी उनकी भर्ती 250 बेड वाले अस्पताल में होगी। किसी भी अस्पताल से सीधा एम्स में मरीज रेफर नहीं होंगे। किसी भी स्वास्थ्य संस्थान से पहले उस मरीज को एम्स के ओपीडी में दिखाना होगा। बाहर से रेफर मरीज भी ओपीडी के समय में ही दिखा सकेंगे। उसके बाद ही जरूरत होने पर उनकी भर्ती होगी। कार्यकारी निदेशक डा. सौरभ वार्ष्णेय के मुताबिक एम्स ओपीडी के चिकित्सक के परामर्श पर ही आइपीडी में मरीज की भर्ती होगी। सदर अस्पताल या किसी भी अस्पताल से मरीज सीधा आइपीडी में भर्ती नहीं होंगे।

एम्स में प्रतिदिन प्रति बेड की दर केवल 25 रुपया

एम्स में जब इलाज कराने के लिए मरीज की भर्ती हाेगी तो बेड का शुल्क प्रतिदिन केवल 25 रुपया की दर से लगेगा। कार्यकारी निदेशक ने बताया कि मरीज को भर्ती होने से पहले दो हजार रुपया अग्रिम शुल्क जमा करना होगा। यदि मरीज जल्द डिस्चार्ज हो जाते हैं तो तो उनको शेष राशि वापस कर दिया जाएगा। अभी एम्स में प्रतिदिन ओपीडी में पांच सौ से अधिक मरीज देखे जा रहे हैं।

वर्तमान में 126 चिकित्सक

एम्स में अभी 126 चिकित्सक हैं। बहाली की प्रक्रिया चल भी रही है। जल्द ही 20 से अधिक डाक्टर पदस्थापित हो जाएंगे। 240 कमरा का छात्रों का छात्रावास चालू हो गया है। परिसर में 144 कमरे का गर्ल्स होस्टल अगले माह चालू हो जाएगा। अभी पंचायत प्रशिक्षण संस्थान स्थित एम्स परिसर के छात्रावास में छात्राएं रह रही हैं। 2019 में एमबीबीएस में 50 छात्र ने नामांकन लिया था। 2020 में 62 सीट पर नामांकन हुआ था। 2021 में एमबीबीएस का सीट बढ़कर 100 हो गया, जिस पर नामांकित छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। 2021 सत्र से ही 60 सीट पर नर्सिंग की पढ़ाई शुरू हुई है। 2022 के शैक्षणिक सत्र पर अगस्त से नामांकन शुरू होगा। इसी महीने नीट की परीक्षा हो रही है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *