अब हर वर्ष विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल टुंडी में मनाएगा आजादी का जश्न

0
IMG-20230815-WA0125

अब हर वर्ष विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल टुंडी में मनाएगा आजादी का जश्न

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल टुंडी प्रखंड की ओर से मंगलवार को पहली बार टुंडी की धरती पर राष्ट्रीय ध्वज समारोहपूर्वक फहराया गया। ध्वजारोहण के साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि अब से हर वर्ष टुंडी भुरसाबांध शिव मंदिर प्रांगण में 26 जनवरी और 15 अगस्त को समारोह मनाया जाएगा। यह निर्णय विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विक्रम सिंह वीर ने लिया। ध्वजारोहण सेवानिवृत शिक्षक अशोक पाठक ने किया।

मौके पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल टुंडी के बजरंगी सेना मौजूद थी।

इनमें सोनू मंडल, कुंदन सिंह, विक्की सिंह, राजेंद्र मंडल, रविंद्र मंडल, बाबा वैद्यनाथ, ओझा रूपेश पांडे, जितेंद्र मंडल, परेश आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *