अब सप्ताह में दो दिन चलेगी धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल 

0
Screenshot_20241009_135823_WhatsApp

अब सप्ताह में दो दिन चलेगी धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल 

डीजे न्यूज, हाजीपुर : त्योहरों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज-दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल अब सप्ताह में 01 दिन के बजाए 02 दिन परिचालित की जायेगी ।

गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल अब 15 अक्टूबर से 30 नवंबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार के साथ ही शनिवार को भी धनबाद से चलेगी। इसी तरह गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 16 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार के साथ ही रविवार को भी जम्मूतवी से चलेगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *