कुख्यात अपराधियों ने फार्मासिस्ट को किया था अगवा

0
Screenshot_20240121_210021_WhatsApp

कुख्यात अपराधियों ने फार्मासिस्ट को किया था अगवा

12 घंटे के अंदर गिरिडीह पुलिस ने किया उद्भेदन

हथियार, घटना में प्रयुक्त वाहन और बाइक समेत छह अपराधी गिरफ्तार

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिले के देवरी थाना क्षेत्र के मनकडीहा निवासी व फार्मासिस्ट के अपहरण की गुत्थी गिरिडीह पुलिस ने सुलझा ली है। अपहरण को अंजाम देने वाले छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए कांड में प्रयुक्त मारुति ओमनी कार को भी जब्त कर ली है। साथ ही पकड़े गए अपराधियों के पास से पिस्टल भी बरामद किया है। बताते हैं कि बीते गुरुवार को देवरी के मनकडीहा निवासी लक्ष्मण दास के पुत्र फार्मासिस्ट पवन दास को बिहार के सरोंन से वापस घर लौटते वक्त अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। जैसे ही घटना की सूचना एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली उन्होंने घटना के बारह घण्टे के अंदर ही अपहरणकर्ताओं के चंगुल से पवन को छुड़वा लिया था। खोरीमहुवा एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर पूरे मामले का उद्द्भेदन का जिम्मा सौपा था। इधर एसडीपीओ नीरज सिंह ने तकनीक टीम के सहयोग से अपराधियों की पहचान करते हुए उनकी गिरफ्तारी भी की। साथ मे अभियुक्तों के पास से 7.65 लोडेड पिस्टल समेत तीन जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त ओमनी कार, अपहृत युवक पवन की ग्लेमर बाइक, अभियुक्तों के छह मोबाइल सेट और घटना में प्रयुक्त तीन बाइक जेएच11एपी 7427, जेएच 15 एए6090, जेएच 11एच7401 को भी जब्त किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में जमुआ थाना क्षेत्र के चचघरा निवासी महेश कुमार वर्मा, पचंबा थाना क्षेत्र के जगपतारी निवासी सद्दाम अंसारी, नावाडीह ओपी के बेहराडीह निवासी राज कुमार वर्मा, गावां थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी मो मुज्जफर, देवरी थाना क्षेत्र के टुहियो निवासी संजय पासवान और कोसोगोदोदिघी निवासी संजय राम शामिल है। एसडीपीओ नीरज सिंह के अनुसार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास बहुत लंबा है। सिर्फ सद्दाम पर ही जिले के विभिन्न थानों में हत्या, आर्म्स एक्ट, छिनतई समेत आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। छापामारी टीम में एसडीपीओ नीरज सिंह के साथ जमुआ इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह, गावां इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेस प्रसाद, पचंबा थाना प्रभारी मंटू कुमार, देवरी प्रभारी सोनू साहू, जमुआ प्रभारी मणिकांत, नवडीहा ओपी प्रभारी दीपक कुमार, हीरोडीह प्रभारी धेर्मेन्द्र अग्रवाल, लोकय नायनपुर प्रभारी नीरज कुमार, धनवार प्रभारी नंदू कुमार पाल, गावां प्रभारी महेश चंद्र, महेश यादव, रोहित कुमार सिंह समेत अन्य शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *