उपद्रवियों के मकान में चिपकाया नोटिस
उपद्रवियों के मकान में चिपकाया नोटिस
डीजे न्यूज, कतरा, धनबाद : खरखरी में हुए गोलीबारी, बमबाजी, आगजनी और एसडीपीओ पर हमला करने से जुड़े मामले के आरोपितों के मकान पर मधुबन पुलिस ने कुछ घरों में नोटिस चिपकाया तो कुछ के परिजनों को नोटिस रिसीव करवाया। गिरिडीह सांसद के प्रतिनिधि रामा शंकर तिवारी व आजसू नेता प्रेम तिवारी, गोल्डेन तिवारी के परिजनो को नोटिस थमाया वही कारू यादव समर्थक रोकी मोदक की माँ ने नोटिस रिसीव किया है। शेख डब्लू, शेख सन्टु, शेख समीद, शेख सद्दाम, शेख तेहराद्वीन उर्फ बड़कु के घर पर नोटिस चिपकाया है।