नो हेलमेट – सीटबेल्ट, नो फ्यूल
नो हेलमेट – सीटबेल्ट, नो फ्यूल
डीज न्यूज, धनबाद: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत रविवार को जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी के निर्देशानुसार धनबाद के सभी पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट – सीटबेल्ट, नो फ्यूल अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पेट्रोल पंप संचालक को कहा गया कि अब से बिना हेलमेट और सीटबेल्ट वालों को पेट्रोल न दे।
साथ ही साथ लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति, हिट एंड रन के प्रति तथा गुड समेरिटन के बारे में समझाकर जागरूक भी किया गया। लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई। मौके पर एमवीआई शुभम कुमार, एमवीआई हरीश कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, रोड इंजिनियरिंग एनालिस्ट अमरेश कुमार, आईटी देवेंद्र कुमार एवं डीटीओ कार्यालय के कर्मी मौजूद थे।