राजधनवार से निरंजन राय ने फूंका चुनावी बिगुल

0
IMG-20240802-WA0077

राजधनवार से निरंजन राय ने फूंका चुनावी बिगुल

तिसरी में सभा कर निर्दलीय चुनाव लडने का किया ऐलान, बारिश के बावजूद सभा में जुटे हजारों लोग

डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड के बड़े संवेदक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी निरंजन राय ने राजधनवार विधानसभा की राजनीति में धमाकेदार एंट्री की है। निरंजन राय ने राजधनवार विधानसभा क्षेत्र के तिसरी में शुक्रवार को एक बड़ी सभा कर ऐलान कर दिया है कि वह राजधनवार विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

यह भी कहा कि वह किसी राजनीतिक पार्टी से टिकट मांगने नहीं जायेंगे। यदि किसी राजनीतिक राजनीतिक पार्टी को लगता है कि में चुनाव जीत सकता हूं तो टिकट दे। निरंजन राय यह सभा तिसरी के नावाडीह पपीलो में हुई। यह उनका गृह क्षेत्र भी है। निरंजन राय की इस सभा में पूरे विधानसभा क्षेत्र से हजारों लोग बारिश के बावजूद पहुंचे थे। सभी लोग शुरूआत से लेकर आखिरी तक डटे रहे। बारिश के कारण हजारों लोग रास्ते में ही फंस गए थे।

निरंजन राय ने अपने कार्यक्रम का नाम धनवार विधानसभा स्तरीय जनता जनार्दन के साथ चुनावी विचार-विमर्श महासम्मेलन रखा था। दोपहर दो बजे के बाद यह सभा शुरू हुई। निरंजन राय की इस सभा पर जेबीकेएसएस प्रमुख जयराम महतो की भी नजर थी। यही कारण है कि टाइगर जयराम महतो से जुड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी इस सभा की बात होती रही।

निरंजन राय ने अपने संघर्ष की कहानी भी सुनाई। कहा कि प्रवासी मजदूर से अपना जीवन शुरू किया था और आज यहां तक पहुंचे हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *