बेंगाबाद में वज्रपात से नौ गोवंश की मौत

0
Screenshot_20240121_210021_WhatsApp

बाल-बाल बचे कई लोग, ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गुरुवार को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के रंगामाटी गांव में हुई वज्रपात की घटना में

नौ गोवंश की मौत हो गयी जबकि कई लोगों की जान बच गयी। बताया जाता है कि नित्य दिन की तरह गुरुवार को भी कई लोगों के मवेशी गांव के बाहर चर रहे थे। इसी बीच दोपहर के समय मौसम खराब होने के साथ ही रिमझिम बारिश शुरू हो गयी। इससे बचने के लिए चर रहे जानवर बांस के झुरमुट के पास जमा हो गए। वहीं राह चल रहे कई लोग भी बांस की झुरमुट के पास खड़ा हो बारिश से बचने लगे। इसी दौरान जोर से बिजली कड़कने लगी और वहां वज्रपात हुआ। जिसमें एक व्यक्ति के सात गाय समेत कुल नौ मवेशियों की मौत हो गयी जबकि वहाँ खड़े लोग बाल-बाल बच गए। इसमें रंगामाटी गांव के पांडु टुडू की सात गाय, नावाहार के किशोर मरांडी की एक गाय व खरियोडीह के संजय सिंह की एक गाय शामिल है। इधर घटना से गोवंश मालिकों का बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए सरकार से मुआवजा की मांग की है। बताते चलें कि दो दिन पूर्व ही बगल गाँव में करंट लगने से दो गोवंश की भी मौत हो गयी थी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *