कैंसर स्क्रीनिंग बस की जांच से मरीजों को मिलता है लाभ : नीलकमल

0

कैंसर स्क्रीनिंग बस की जांच से मरीजों को मिलता है लाभ : नीलकमल

मारवाड़ी युवा मंच ने मोहनपुर में लगाया निःशुल्क कैंसर जांच शिविर

डीजे न्यूज, गिरिडीह : मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह ने बालमुकुंद स्पंज एंड आयरन के सौजन्य से श्री दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को निःशुल्क कैंसर जांच शिविर लगाया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री संदीप डंगाईच ने फीता काटकर किया। शिविर के बारे में डंगाईच ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच का यह शिविर महत्वपूर्ण है। चलंत कैंसर स्क्रीनिंग बस में ब्रेस्ट कैंसर, ब्लड कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ओरल कैंसर व लिवर कैंसर की प्रारंभिक जांच की जाती है। कैंसर होने के पहले ही यदि इसका लक्षण का पता चल जाय तो मरीज की जान बचाई जा सकती है। इनके पहले मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलकमल भरतिया ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से 2015 में जांच मशीनों से परिपूर्ण एक बस की स्थापना की गई है। इससे अब तक लाखों मरीजों की जांच की गई है। कैंसर मरीजों को इससे बहुत लाभ मिला है।

शिविर में मरीजों की जांच डॉ सौरभ जगनानी और डॉ बी के झा ने की। जांच में मोहनपुर, अम्बाडीह गांव के लगभग 100 मरीजों की जांच की गई।

मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलकमल भरतिया, मंच के गिरिडीह जिलाध्यक्ष राहुल केडिया, सचिव अंकित सरावगी, भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष मुकेश जालान, विद्यालय सचिव तुलो राणा, प्रिंसपल भास्कर मिश्रा, मंच के संजय शर्मा, संजय भुदोलिया, आयुष ढेंधारिया, धीरज जैन, अभिषेक छपरिया, निखिल झुनझुनवाला, निखिल जैन, रवि अग्रवाला, चंदन केडिया, लप्पी अग्रवाल, अनूप सिन्हा, शाहिल शर्मा, अमित अग्रवाल सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *