एनआईए ने दामोदर तुरी के घर पर की छापेमारी, पूछताछ के बाद छोड़ा
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : एनआईए ने मंगलवार की सुबह पश्चिमी टुंडी के नवादा गांव की घेराबंदी कर दामोदर तुरी को उसके आवास से हिरासत में ले लिया। करीब आठ घंटे तक पूछताछ के बाद उसे दोपहर दो बजे छोड़ दिया। दामोदर तुरी दोपहर तीन बजे अपने नवादा आवास लौट गया था।
दामोदर तुरी अपने भतीजे के शादी समारोह में भाग लेने सोमवार की रात को अपने आवास पहुंचा था। सुबह के छह भी नहीं बजे थे कि रांची से दो गाड़ी में आई एनआई की टीम ने उसके घर को घेर लिया। दामोदर तुरी के आवास को एनआईए ने घंटों खंगाला। उससे मनियाडीह में पूछताछ की गई। माओवादियों से संबंध होने के साक्ष्य एनआईए जुटा रही है। विदित हो कि दामोदर तुरी विस्थापन विरोधी मंच एवं मजदूर संगठन समिति के नेता हैं। एनआईए के साथ मनियाडीह पुलिस भी थी। ।
मजदूर संगठन समिति को माओवादियों का खुला संगठन बताते हुए प्रतिबंधित कर दिया गया था। हालांकि बाद में हाईकोर्ट ने यह प्रतिबंध हटा दिया था। दामोदर तुरी पूर्व में भी नक्सली मामले में जेल चुका है। अभी उसके खिलाफ कोई वारंट नहीं है।