पीरटांड़ में आधा दर्जन ठिकानों पर एनआईए ने की छापेमारी
पीरटांड़ में आधा दर्जन ठिकानों पर एनआईए ने की छापेमारी
कई संदिग्धों से की पूछताछ, मोबाइल जब्त
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह :राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने शुक्रवार को पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। इस दौरान कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई और उनके मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, NIA की टीम दोपहर में पीरटांड़ पहुंची। टीम ने खुखरा, हरलाडीह और मधुबन थाना क्षेत्रों के कुछ संदिग्ध लोगों के घर जाकर पूछताछ की। जिन गांवों में छापेमारी की गई, उनमें खुखरा, ढोलकट्टा, बरियापुर और महेशलिट्टी शामिल हैं।
इस कार्रवाई के दौरान NIA ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की और महत्वपूर्ण दस्तावेजों और मोबाइल फोन को अपने कब्जे में लिया। यह छापेमारी किस संदर्भ में की गई है, इसके बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, छापेमारी के दौरान सुरक्षा बलों की भारी तैनाती देखी गई। NIA की इस कार्रवाई से इलाके में हलचल मच गई है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। अधिकारियों ने फिलहाल मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
NIA की यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ते संदिग्ध गतिविधियों के चलते की गई मानी जा रही है। अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान जब्त किए गए मोबाइल फोन और दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। आगे की कार्रवाई और जांच जारी है।