चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला स्टेशन पर चलेगा एनआई कार्य

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला स्टेशन पर चलेगा एनआई कार्य

पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

डीजे न्यूज, धनबाद  : यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग एवं तीसरी लाईन के कमीशनिंग के लिए 29 सितंबर से 11 अक्टूबर तक प्रीएनआई तथा 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक एनआई कार्य किया जाना है। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि राउरकेला यार्ड रिमाडलिंग होने के पश्चात यहां पर लाइन एवं प्लेटफार्म की संख्या बढ़ जायेगी तथा तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचालन होगा तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा। इसी के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने व गुजरने वाली 18 ट्रेनों का परिचालन रद्द, 04 ट्रेनों का आंशिक समापन व प्रारंभ, 01 ट्रेन का मार्ग परिवर्तन तथा 01 ट्रेन को पुनर्निधारित समय पर चलाया जायेगा।  रद्द ट्रेनें: गाड़ी सं. 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस – 29 सितंबर से 03 अक्टूबर तक एवं 08 अक्टूबर तथा 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक रद्द। गाड़ी सं. 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस – 30 सितंबर से 04 अक्टूबर तक एवं 09 अक्टूबर तथा 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक रद्द।‌ गाड़ी सं. 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस – 29 सितम्बर एवं 13 अक्टूबर को रद्द।‌ गाड़ी सं. 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस – 01 एवं 15 अक्टूबर को रद्द। गाड़ी सं. 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस – 12 अक्टूबर को रद्द।‌

गाड़ी सं. 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस -15 अक्टूबर को रद्द। गाड़ी सं. 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस – 14 अक्टूबर को रद्द। गाड़ी सं. 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस – 17 अक्टूबर को रद्द। गाड़ी सं. 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस – 02 एवं 16 अक्टूबर को रद्द।‌

गाड़ी सं. 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस – 07 एवं 14 अक्टूबर को रद्द। गाड़ी सं. 18311 संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस – 04, 11 एवं 15 अक्टूबर को रद्द।‌

गाड़ी सं. 18312 बनारस-संबलपुर एक्सप्रेस – 05, 12, 13 एवं 16 अक्टूबर को रद्द।‌‌ गाड़ी सं. 18309 सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस – 01, 09, 12 एवं 14 अक्टूबर को रद्द।‌ गाड़ी सं. 18310 जम्मूतवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस – 10, 12 एवं 13 अक्टूबर को रद्द।‌ गाड़ी सं. 22805 भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस – 14 अक्टूबर को रद्द।‌‌ गाड़ी सं. 22806 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस – 15 अक्टूबर को रद्द। गाड़ी सं. 17321 वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस – 13 अक्टूबर  को रद्द।‌ गाड़ी सं. 17322 जसीडीह-वास्को डी गामा एक्सप्रेस – 16 अक्टूबर को रद्द।

===आंशिक समापन व प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें: जयनगर से  29 सितम्बर तथा 02, 04, 06, 09, 11 एवं 13 अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस का आंशिक समापन हटिया स्टेशन पर किया जायेगा।‌‌

राउरकेला से  30 सितम्बर तथा 03, 05, 07, 10, 12 एवं 14 अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ हटिया स्टेशन से किया जायेगा।‌ जम्मूतवी से 28 एवं 29 सितम्बर तथा 01 अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन हटिया स्टेशन पर किया जायेगा। संबलपुर से 02, 03 एवं 05 अक्टूबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ हटिया स्टेशन से किया जायेगा।

==परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन: भुवनेश्वर से 30 सितम्बर तथा 14 अक्टूबर को खुलने वाली 20817 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटक-जाजपुर केन्दुझर रोड-भद्रक-हिजली-मेदिनीपुर-आद्रा-भोजुडीह-गोमो के रास्ते चलाई जायेगी।

==पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन: 03 को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस 03 घंटे पुनर्निधारित समय से खुलेगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *