आद्रा मंडल के कोटशिला स्टेशन पर चलेगी एनआई कार्य
आद्रा मंडल के कोटशिला स्टेशन पर चलेगी एनआई कार्य
ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
डीजे न्यूज, हाजीपुर: आद्रा मंडल के कोटशिला स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य हेतु एनआई कार्य किया जाना है । इस कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। देखिए विवरण : –
==रद्द ट्रेनें: गाड़ी सं. 13504/13503 वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान एक्सप्रेस – 30 नवंबर से 05 दिसंबर तक। गाड़ी सं. 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू स्पेशल – 01 दिसंबर से 05 दिसंबर तक।
==परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें : 01 दिसंबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस मुरी-गुण्डा बिहार-चाण्डिल-टाटा-खड़गपुर के रास्ते परिचालित की जाएगी । 01 दिसंबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 18428 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस गोमो-अनारा-पुरुलिया-चाण्डिल के रास्ते परिचालित की जाएगी ।
==मुरी-बरकाकाना-चन्द्रपुरा के रास्ते परिचालित की जाने वाली ट्रेनें : 01 दिसंबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ।
01 दिसंबर एवं 03 दिसंबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस । 03 दिसंबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस । 05 दिसंबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस।
==चन्द्रपुरा-बरकाकाना-मुरी के रास्ते परिचालित की जाने वाली ट्रेनें : 02 दिसंबर एवं 05 दिसंबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस । 02 दिसंबर एवं 05 दिसंबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 13319 दुमका-रांची एक्सप्रेस ।
02 दिसंबर एवं 05 दिसंबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस। 02 दिसंबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 12818 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस । 02 दिसंबर एवं 05 दिसंबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस। 05 दिसंबर को खुलने वाली गाड़ी सं. 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस ।
==पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन : 05 दिसंबर को धनबाद से खुलने वाली 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल धनबाद से 01 घंटा पुनर्निधारित कर खुलेगी ।