नवजात का धनबाद में चल रहा इलाज, 48 घण्टे बेहद अहम
नवजात का धनबाद में चल रहा इलाज, 48 घंटे बेहद अहम
डीजे न्यूज, धनबाद :
गिरिडीह के चैताडीह मातृत्व एवं शिशु कल्याण केंद्र में चूहों ने कुतर दिया था, उसका यहां शहीद निर्मल महतो मेमोरियल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। नवजात को यहां न्यू नेटल इंसेंटिव केयर यूनिट(एनआईसीयू) में मेडिकल टीम निगरानी कर रही है। शिशु रोग विभाग के प्रमुख डॉ अविनाश कुमार के नेतृत्व में सर्जरी विभाग और चर्म रोग विभाग के डॉक्टरों ने नवजात का इलाज शुरू कर दिया है। चिकित्सक टीम की मानें तो फिलहाल नवजात की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे 48 घंटे गहन चिकित्सा सेवा में रखा गया है।
चढ़ाया जा रहा है खून : चिकित्सकों ने बताया कि चूहों के काटे जाने के बाद बच्ची के शरीर से रक्त स्राव भी हुआ है। जांच के बाद बच्ची में 5 ग्राम हीमोग्लोबिन पाया गया है। जो खतरे को संकेत दे रहा है। इसके अलावा बच्ची का बीपी और ऑक्सीजन लेवल भी नीचे गिर गया है। ऑक्सीजन सपोर्ट पर बच्ची को रखा गया है। सर्जरी के चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची के पैर में कई जगहों पर चूहों ने काफी गंभीर तरीके से काट खाया है। इसलिए यहां पर बच्ची के स्टेबल होने के बाद ऑपरेशन किया जाएगा।