टाटा सिजुआ कोलियरी में मना नव वर्ष

0
IMG-20240101-WA0060

टाटा सिजुआ कोलियरी में मना नव वर्ष 

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : टाटा सिजुआ कोलियरी परिसर में सोमवार को नव वर्ष मनाया गया। झरिया डिवीजन के जीएम संजय राजोरिया ने केक काटा और कर्मियों को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कर्मीहित व कंपनी हित में हर संभव कदम उठाने का भरोसा देते हुए कहा कि सुरक्षित रहकर सुरक्षा के साथ उत्पादन व उत्पादकता पर ध्यान देने की अपील की। मानव संसाधन विभाग के हेड पंकज कुमार दास, हेड प्रशासनिक कर्नल भवानी सिंह, हेड इंजीनियरिंग अमन आर्यन, हेड सिजुआ कोलियरी संजीव ठाकुर, सीनियर मैनेजर मानव संसाधन अनमोल श्रीवास्तव, पीयूष कुमार, संजय सिंह, पुरुषोत्तम राणा, हरि सिंह, रितेश कुमार, संजय दास, राकोमयू के शाखा अध्यक्ष संजय कुमार सिंह , राजेश श्रीवास्तव, पंचम सिंह, अमर नाथ झा, अजय राय, राजेंद्र सिंह, कृपासिंधु राय, नारायण महतो, शतनाम सिंह, दिनेश महतो, पीके माजी, मनी यादव, उस्मान अली, अनिल सिंह, राजू कुमार, संजय महतो, रोहित विश्वकर्मा, दीपक सिंह, नागेश्वर प्रसाद, जितेंद्र सिंह, स्वपन सिंह आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *