सिंगदाहा के दास टोला में लगा नया ट्रांसफॉर्मर

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

सिंगदाहा के दास टोला में लगा नया ट्रांसफॉर्मर

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : सिंहदाहा दास टोला में ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन जदयू के प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने किया। बीते कई माह से यहां के ट्रांसफॉर्मर का क्वायल जला हुआ था और लोग अंधेरे में रह रहे थे। लोगों ने इसकी जानकारी दीप नारायण को दी और जला हुआ ट्रांसफार्मर को बदल कर नया ट्रांसफार्मर बिजली विभाग से दिलवाने की मांग की। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारीयों से बात की और दुर्गा पूजा के पूर्व सिंगदाहा दास टोला में नया ट्रांसफार्मर लगाने को कहा, जिसपर बिजली विभाग ने तत्परता दिखाते हुए नया ट्रांसफार्मर लगाने का काम किया। जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अशोक कुमार दास, मनजुड़न तुरी, गौतम कुमार, पिंटू सिंह, रमेश दास, साधन दत्ता, विष्णु दास, भुनेश्वर रविदास, वीरेंद्र यादव, राजा बाबू, बंटीं दास, आशीष कुमार, प्रिंस कुमार, सुभाष सिंह आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *