पेयजलापूर्ति बेहतर करने को ले निगरानी कमिटी गठित
डीजेन्यूज़ डेस्क : मधुबन चिरकी पेयजल आपूर्ति व्यवस्थाएं काफी दिनों से चरमराई हुई है लिहाजा ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या के समाधान को ले शनिवार को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में एक बैठक का आयोजन किया गया। खराब व्यवस्था से आक्रोशित ग्रामीणों ने काफी ज्यादा संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
बैठक में सर्वसम्मति से विभाग के एसडीओ, मधुबन ग्राम के प्रधान निर्मल तुरी, चिरकी ग्राम के प्रधान चांदो लाल हेंब्रम और मधुबन ग्राम के ग्रामीणों की उपस्थिति में कोषाध्यक्ष के पद से जलसहिया मोनिका दास को हटाया गया। उनके जगह पर रेखा देवी को नवनियुक्त कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिनके पदेन अध्यक्ष मधुबन मुखिया ही रहेंगे। उनके साथ वसूली के लिए दूसरे जलसहिया आशा देवी को भी रखा गया।मधुबन ग्राम के ग्रामीण एवं समाजसेवी कैलाश अग्रवाल, अंबिका राय, भरत साहू, राकेश गुप्ता उर्फ बबलू, उज्जवल रत्न, संतोष जैन, मनोज श्रीवास्तव, रंजीत सिंह, मनीष जैन, विनोद राम समेत अन्य की उपस्थिति में निगरानी कमेटी भी गठित की गई। निगरानी समिति के अ अध्यक्ष अमर तुरी बनाये गये वहीं तेज नारायण मेहता को सचिव, नीलकंठ महतो को उपाध्यक्ष तथा अमित चंद्रवंशी, रेखा देवी, विद्या भूषण मिश्र, झरी लाल महतो, पिंकू साहू, अमित सिन्हा, मेराज आलम, धीरज बरनवाल, युवराज महतो, प्रसादी महतो को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।