नए चापानल लगाए जाएंगे और खराब की होगी मरम्मत, टैंकर से होगी जलापूर्ति

0

पंचायत समिति की बैठक में मनियाडीह थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग, श्मशान घाट की सरकारी जमीन पर कब्जा का भी मामला उठा

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
टुंडी प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख मालती मरांडी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। इसमें विभिन्न विभागों से प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने पेयजल संकट को लेकर जिला परिषद से चापाकल बोरिंग, क्षेत्र में खराब पड़े चापाकल को पीएचइडी से मरम्मत एवं जहां घोर पेयजल संकट व्यवस्था हो वहां पर टैंकर द्वारा पेयजल उपलब्ध कराने की बात कही। इसके साथ ही अंचलाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी ने बालू उठाव को लेकर सिर्फ ट्रैक्टर से निजी कार्यों के लिए एक ट्रैक्टर में सौ सीएफटी बालू जिसका सुविधा शुल्क चालान के माध्यम से सौ रुपये देने की बात कही। ट्रैक्टर के अलावे भारी वाहन अथवा हाइवा से बालू परिचालन एवं बालू का भंडारण करने पर कार्रवाई करने की बात कही। सीडीपीओ आलोका चौधरी ने बाल विकास परियोजना से चल रहे विभिन्न योजनाओं की बारीकी से जानकारी दी। इसके अलावा बीपीओ उदित कुमार ने मनरेगा के तहत चलने वाले विभिन्न योजनाओं की बारे में बताया। इस दौरान पूर्व प्रमुख सह वर्तमान पंचायत समिति सदस्य कमला मुर्मू ने मनियाडीह थाना प्रभारी सुमन कुमार की कार्य शैली पर सवाल उठाया। सुमन कुमार के द्वारा जनप्रतिनिधि को मारपीट किए जाने की जांच कर थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने की मांग की। बैठक में कई पदाधिकारियों के शामिल नहीं होने पर भी नाराजगी व्यक्त की। उप प्रमुख संजू गुप्ता ने भी बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। इसके अलावा पंचायत समिति सदस्य राजेश सिंह ने ओझाडीह जोरिया श्मशान घाट के समीप भूमाफिया द्वारा सरकारी जमीन को अवैध घेराबंदी कर कब्जा करने की जानकारी दी। अंचल अधिकारी एजाज हुसैन अंसारी ने जांच कर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख मालती मरांडी, उप प्रमुख संजू गुप्ता, बीडीओ संजीव कुमार, सीओ एजाज हुसैन अंसारी, सीडीपीओ,बीपीओ उदित कुमार, पंचायत समिति सदस्य कमला मुर्मू, राजेश सिंह, भागीरथ महतो, रेखा देवी, मीना देवी के अलावे अभियंता अभिषेक मेहता, अशोक कुमार पूर्वे, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के को ऑर्डिनेटर प्रेम सिन्हा, बीआरपी दिनेश महतो समेत कई पंचायत समिति सदस्य और प्रखंड अंचल कर्मी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *