नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने गोमो रेलवे स्टेशन से कालका मेल के जरिए देश छोड़कर आजादी की लड़ाई को दिया था नया आयाम
नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने गोमो रेलवे स्टेशन से कालका मेल के जरिए देश छोड़कर आजादी की लड़ाई को दिया था नया आयाम
नेताजी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन
डीजे न्यूज, तोपचांची, धनबाद :
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के महानिष्क्रमण दिवस के अवसर पर शनिवार को गोमो रेलवे क्लब में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तोपचांची बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी, प्रखंड प्रमुख आनंद महतो, रेलवे इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा, पूर्व सीबीआईएम बीसी मंडल, रवि सिंह, आलोक बर्नवाल, सितेंद्र कुमार उर्फ टी बाबू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित
कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण से हुई। इसके बाद रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले लोगों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
नेताजी के नारे से प्रेरित हुआ आयोजन
पूर्व सीबीआईएम बी.सी. मंडल ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 18 जनवरी 1941 को गोमो रेलवे स्टेशन से कालका मेल के जरिए देश छोड़कर आजादी की लड़ाई को नया आयाम दिया था। इस ऐतिहासिक दिन की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, क्योंकि नेताजी ने “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” का नारा देकर लोगों को प्रेरित किया था।
सामाजिक जागरूकता का संदेश
रक्तदान शिविर के आयोजन का उद्देश्य न केवल नेताजी को श्रद्धांजलि देना था, बल्कि जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना और लोगों को रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक करना भी था। बी.सी. मंडल ने कहा कि यह पहल उन गरीब और असहाय लोगों की मदद करेगी, जिन्हें रक्त की कमी के कारण कठिनाई होती है।
रक्तवीरों को मिला सम्मान
शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओं ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से किसी जरूरतमंद की जान बचाने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में नेताजी के आदर्शों को याद करते हुए सभी से उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया।
यह आयोजन नेताजी की स्मृति को जीवंत बनाए रखने और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रभावी प्रयास साबित हुआ।