नेताजी सुभाष चंद्र बोस समिति ने लगाया रक्तदान शिविर
नेताजी सुभाष चंद्र बोस समिति ने लगाया रक्तदान शिविर
35 यूनिट रक्त संग्रहित
डीजे न्यूज, धनबाद: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस समिति श्यामनगर भूली के तत्वावधान में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय की टीम ने 35 यूनिट रक्त संग्रहित किया। पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं ने बताया कि एक यूनिट रक्त से तीन जिंदगियां बचाई जा सकती है। एक यूनिट से हमें खून के साथ साथ प्लाज्मा और प्लेटिलेट्स भी मिलता है। धनबाद के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी होने लगी है। हमारा रक्त किसी के काम आए इससे बड़ा नेक काम कुछ नहीं हो सकता है। नीलकमल खवास ने बताया कि समिति इस नेक कार्य को वर्ष 2017 से निरंतर करते आ रही है। नेताजी सुभाष के देश के ऊपर समर्पण की भावना देखते हुए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। सभी रक्तदाता एवं रक्तदात्रियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सफल बनाने में ने समिति के संयोजक राकेश कान्ति विश्वास, दिलवाग सिंह, राजू साव, प्रदीप बाउरी, सोनू दास, रवि शेखर, शुभम, रिंकल, गोपाल बनर्जी, रमेश यादव, दयानंद साव, संदीप साव, गोपाल दे, अमन कुमार, वेद प्रकाश सिंह, मो० सैफ अली, अनुपम गुप्ता, अभय कुमार, मो० ज़ैद अंसारी, कुंदन कुमार, सुमन रजक, विश्वजीत मुखर्जी का सक्रिय योगदान रहा।