जमसं और कोलियरी प्रबंधन के बीच वार्ता, परियोजना चलाने पर जोर
डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : ,लोयाबाद स्थित सेंद्रा बांसजोडा कोलियरी कार्यालय में शनिवार को कोलियरी प्रबंधन के साथ जमसं व युवा जमसं के प्रतिनिधियों की वार्ता हुई। संघ प्रतिनिधियों ने पीओ ए के झा से अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे विस्थापितों को पुर्नवास, बंद परियोजना को तत्काल चालू करने तथा परियोजना से सटे शिवमंदिर को विधिवत पूजा अर्चना के साथ सुरक्षित जगह पर मंदिर बनवाने की मांग रखी। कहा कि शीघ्र बंद डेको आउटसोर्सिंग कंपनी को चालू नहीं किया गया तो 265 मजदूरों के परिवारों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। मालूम हो कि बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराए जाने के बाद आउटसोर्सिंग कंपनी ने काम बंद कर दिया है। कंपनी में कार्यरत मजदूर बेरोजगार हो चुके हैं। पीओ ए के झा ने संघ के प्रतिनिधियों की मांगों को सुना और शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सर्वे ऑफिसर एस के मित्रा को तत्काल सुरक्षित जगह को चिन्हित करने को कहा। संघ के प्रतिनिधियों को विस्थापन पालिसी के तहत विस्थापितों को पुर्नवास करने का आश्वासन दिया। वार्ता में पीओ के अलावा प्रबंधक एस के दास कार्मिक प्रबंधक राजीव कुमार तथा संघ की ओर सिजुआ क्षेत्रीय संघ के अध्य्क्ष सह सलाहकर समिती के सदस्य विजय कुमार यादव, युवा जनता मजदूर संघ के अध्यक्ष रमाशंकर महतो, बांसजोडा शाखा अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, श्रवण यादव, सत्यनारायण यादव, सीरीस कुमार, सुदर्शन पासवान, सोमनाथ यादव, हरिवंश यादव, हीराराम , दिनेश कुमार, शंकर तुरी, अमृत कुमार आदि लोग शामिल थे।