मतगणना में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी : नमन प्रियेश लकड़ा
मतगणना में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी : नमन प्रियेश लकड़ा
प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय से करें कार्य : उपायुक्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों को लेकर सोमवार को समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से सभी संबंधित अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफिंग किया। इस दौरान मतगणना दिवस को लेकर सभी को उनके दायित्वों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन को उचित अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। ब्रीफिंग के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी को उनके प्रतिनियुक्ति स्थल के बारे में जानकारी दी।
कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में सभी अपने कार्य दायित्व का निर्वहन करेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वे अपने वरीय पदाधिकारीयों को त्वरित सूचित करेंगे। उन्होंने सभी दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी अपने ड्यूटी स्थल पर अपने टीम के साथ स-समय प्रतिनियुक्ति रहेंगे। उन्होंने सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का मतगणना परिसर में प्रवेश वर्जित रहेगा। सभी लोग भयमुक्त होकर ईमानदारी पूर्वक चुनाव प्रक्रिया का संचालन करेंगे।