आपदा में पीड़ितों की रक्षा के लिए एनडीआरएफ गुरुवार को करेगी मॉक ड्रील

0
IMG-20240103-WA0043

आपदा में पीड़ितों की रक्षा के लिए एनडीआरएफ गुरुवार को करेगी मॉक ड्रील 

उप विकास आयुक्त ने माॅक ड्रीम के अभ्यास पर किया मंथन

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार कक्ष में उप विकास आयुक्त दीपक कुमार दुबे की अध्यक्षता में बुधवार को गिरिडीह जिला अंतर्गत CBRN Emergency से संबंधित मॉक ड्रील अभ्यास को लेकर बैठक की गई। इस मौके पर उप विकास आयुक्त दीपक कुमार दुबे ने बताया कि गुरुवार को दोपहर यहां झंडा मैदान में एनडीआरएफ टीम पटना के द्वारा केमिकल, बायोलाजिकल, रेडियोलाजिकल और न्यूक्लियर) इमरजेंसी से संबंधित मॉक ड्रील किया जाएगा। इसका उद्देश्य किसी भी रासायनिक केमिकल एवं बायोलोजिकल आपदा के दौरान घायल व चोटिल व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रिस्पांस एजेंसियों का रिस्पांस चेक करना व सभी स्टेक होल्डर्स के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना है। मॉक अभ्यास का उद्देश्य संस्थानों की आन्तरिक तथा जिला स्तर पर Emergency Support Functionaries (ESF’s) के Standard operating procedures (SOPs)के साथ संसाधनों की उपलब्धता आपदा प्रबंधन के मद्देनजर देखी जाती है।

बैठक में एनडीआरएफ टीम पटना के इंस्पेक्टर राम कुमार सिंह ने बताया कि रासायनिक, जैविक व रेडियोधर्मी आपदा होते हैं। इसके विषय में जानकारी ही बचाव का मूल मंत्र है। इस मॉक अभ्यास द्वारा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है। समय-समय पर इस तरह के मेगा मॉक अभ्यास द्वारा महत्वपूर्ण जीवन की रक्षा की जा सकेगी।

बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सहायक श्रमायुक्त, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, जिला अग्निशमन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *