बराकर नदी में डूबे साइबर पुलिस के जवान की एनडीआरएफ की टीम ने की तलाश, 24 घंटे के बाद भी हाथ खाली
बराकर नदी में डूबे साइबर पुलिस के जवान की एनडीआरएफ की टीम ने की तलाश, 24 घंटे के बाद भी हाथ खाली
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
साइबर अपराधी को खदेड़ कर पकड़ने के क्रम में टुंडी थाना क्षेत्र के बेजराबाद मधुरसा बराकर नदी में डूबे साइबर पुलिस के जवान संदीप मंडल के खोज के लिए शुक्रवार को दिन बारह बजे देवघर से एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। एनडीआरएफ की टीम लगभग एक घंटे की तैयारी के बाद दो नाव में जवान की खोज में नदी में उतरी। जिस स्थान पर जवान डूबा था उसी जगह को केंद्र मानकर खोजबीन शुरू किया। हालांकि एक अन्य नाव में दस बारह की संख्या में स्थानीय गोताखोर भी खोजबीन में जुटे थे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र चौरसिया, अंचलाधिकारी रवि कुमार, साइबर डीएसपी व टुंडी थाना प्रभारी अनिल कुजूर, मनियाडीह थाना प्रभारी पवन चौधरी, रतनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शहादत अंसारी सहित काफी संख्या में पुलिस के जवान और ग्रामीण भी काफी संख्या में डटे रहे। इधर सूचना पाकर जवान के बड़े भाई सुदीप मंडल अपने चार रिश्तेदारों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। अपने भाई के मिलने की उम्मीद में आशा भरी निगाहों से देख रहे थे। शाम पांच बजे तक काफी मशक्कत के बाद भी डूबे जवान का कोई अता-पता नहीं चल पाया। लगभग 24 घंटे के बाद भी जवान की खोजबीन में सफलता नहीं मिली। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम टुंडी प्रखंड मुख्यालय में रुके हुए है। शनिवार को फिर प्रयास करेंगे।