ओलंपियाड के विजेताओं को एनडीबी स्कूल ने किया सम्मानित
ओलंपियाड के विजेताओं को एनडीबी स्कूल ने किया सम्मानित
डीजे न्यूज, गिरिडीह : एन डी बी स्कूल में गुरुवार को चिल्ड्रन डे (बाल दिवस) धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में ओलंपियाड परीक्षा के विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 5 की छात्रा रक्षा प्रवीण ने स्कूल में टॉप किया और उसे 1000 रुपये का चेक प्रदान किया गया। कक्षा 1 की आलिया ने जूनियर वर्ग में टॉप किया और उसे भी पुरस्कार स्वरूप चेक प्रदान किया गया।
इस मौके पर एन डी बी स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद आफाक नौशाद ने कहा कि समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों में प्रतिभाएं विकसित होती हैं और उनकी मानसिक क्षमता में भी वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में उत्साह और हर्षोल्लास बढ़ाते हैं।
कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षण कार्य के प्रमुख उबैद जी, नेमत हिना, सर वसीम, साइन का, शाहिना, करीमा और अन्य कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे। भंडारीडीह अंजुमन के सदर मोहम्मद तसलीम भी इस मौके पर उपस्थित हुए और सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसे सफल बनाने में शिक्षकों और अभिभावकों का सहयोग सराहनीय रहा।