एक लाख का इनामी नक्सली लक्ष्मण राय हथियार समेत पीरटांड़ से गिरफ्तार 

0

एक लाख का इनामी नक्सली लक्ष्मण राय हथियार समेत पीरटांड़ से गिरफ्तार 

नौ कांडों में वांछित था, लेढ़वा जंगल से पुलिस एवं सीआरपीएफ की टीम ने घेराबंदी कर दबोचा 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने पीरटांड़ के लेढ़वा गांव जंगल में घेराबंदी कर एक लाख रुपये के इनामी नक्सली लक्ष्मण राय को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हथियार, गोली समेत अन्य कई सामग्री बरामद हुई है। वह नौ कांडों में वांछित था। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल गिरिडीह भेज दिया गया। गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि इनामी नक्सली लक्ष्मण राय लेवी वसूलने और दहशत फैलाने के लिए पीरटांड़ का लेढ़वा गांव आया है।

उसकी साजिश वहां पर संगठन का मिटिंग कर शहीद सप्ताह के दौरान दहशत फैलाना, लेवी वसूलना, लोक शांति भंग करना, सरकारी विकास कार्यों को अवरोध करने तथा विध्वंसक कार्रवाई करने की है। इस पर उसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने विशेष टीम गठित किया जिसमें सीआरपीएफ बल का सहयोग लिया गया।

टीम का नेतृत्व सीआरपीएफ E/154 खुखरा के दलजीत सिंह भाटी 2 I/C Ops,अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सह पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-2, गिरिडीह कौशर अली एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी सुमित प्रसाद कर रहे थे। गठित टीम लेड़वा गांव के उत्तर दिशा की ओर जंगल में पहुँचकर योजना के अनुसार अलग-अलग भागों में बंटकर उक्त जंगल की घेराबंदी करते हुए आगे बढ़ने लगी। इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर तुरत ही तेजी से जंगल की ओर भागने लगा जिसके हाथ में एक हथियार दिखाई दिया। पुलिस सशस्त्र बल के द्वारा तुरंत पोजिशन लिया गया एवं घेराबंदी करते हुए उक्त भागते हुए व्यक्ति को पकड़ा गया एवं उसके हाथ से हथियार को अलग कर दिया गया। उक्त व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम लक्ष्मण राय उर्फ रमेश्वर राय उर्फ रमी (उम्र 65 वर्ष) ग्राम लेढ़वा, थाना पीरटॉड, जिला गिरिडीह बताया जो कि भाकपा माओवादी दरता का एक सक्रिय इनामी नक्सली है।

उसकी निशानदेही पर निम्नलिखित हथियार / सामग्री बरामद हुई :

 

लकड़ी एवं लोहे का बना 12 बोर का दो (02) राइफल, 303 बोर का एक (01) राइफल, 7.62 बोर का 1418 जिन्दा कारतूस, एक 12 बोर का रायफल का गोली, एक HP कम्पनी का कलर प्रिन्टर, एक HP कम्पनी का ब्लैक एण्ड व्हाईट प्रिन्टर, एक सफेद रंग का HP कम्पनी का स्केनन, एक स्टेपलाईजर, एक Seagate कम्पनी का 500 GB का हार्डड, एक Sony कम्पनी का आईपोडख् एक ग्रे रंग का Saphire कम्पनी का इन्वर्टर, एक लेपटॉप चार्जर, एक काला रंग का वायरलेश चार्जर, दो बंडल प्लास्टिक रस्सा नीला एवं पीले रंग का, आठ काला रंग का एयरफोन, एक काला रंग का कंगारू कम्पनी का पंचिंग मशीन, एक सफेद रंग का नोकिया कम्पनी का मोबाईल, चार मोबाइल चार्जर, एक बोल्टीमीटर, दो स्क्रू ड्राइवर, चार क्षतिग्रस्त स्थिति में नक्सल साहित्य, एक वायर कटर, दो सेट काला रंग का वर्दी, एक गोली रखने वाला कैमोप्लाईज पाउच, एक काला रंग का कैमोप्लाईज वर्दी का बेल्ट।

 

 

गिरफ्तार नक्सली अपराधिक इतिहास :

 

1. पीरटांड़ थाना काण्ड सं0 12/10 दिनांक 26.03.2010 धारा 302/34 भा०द०वि०, 17/18 सी०एल०ए० एक्ट, 13 यू०९०पी० एक्ट

 

2. पीरटांड़ थाना काण्ड सं० 32/10 दिनांक 04.08.2010 धारा 147/148/149/120 (बी)/302 /307/427 भा०द०वि०, 3/4 वि०पदा० अधि०, 27 आर्म्स एक्ट, 17 सी०एल०ए० एक्ट, 13 यू०ए०पी० एक्ट

 

3. पीरटांड़ थाना (वर्तमान मधुबन थाना) काण्ड सं0 27/14 दिनांक 22.07.2014 धारा 147/148/149

 

भा०द०वि०, 25(1-थी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट, 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 13 यू०ए०पी० एक्ट। 4. बिरनी थाना काण्ड सं0 31/09 दिनांक 18.03.2009 धारा 147/148/149/302/124(ए) भा०द०वि०, 27

 

आर्म्स एक्ट, 17/18 सी०एल०ए० एक्ट एवं 13 यू०ए०पी० एक्ट बगोदर थाना काण्ड सं0 28/10 दिनांक 09.02.2010 धारा 147/148/149/427 भा०द०वि०, 3

 

5. वि०पदा० अधि०, 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 13 यू०ए०पी० एक्ट

 

6. निमियाँघाट थाना काण्ड सं0 36/11 दिनांक 28.06.2011 धारा 147/148/149/435/341/323

 

भा०द०वि०, 17 सी०एल०ए० एक्ट, 13 यू०ए०पी० एक्ट

 

7. डुमरी थाना काण्ड सं0 32/10 दिनांक 23.05.2010 धारा 147/148/149/353/326/

 

307/216/124 (ए) भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट एवं 17/18 सी०एल०ए० एक्ट तथा 13 यू०ए०पी० एक्ट

 

8. डुमरी थाना काण्ड सं0 36/11 दिनांक 29.06.2011 धारा 147/148/149/435/427 भा०द०वि०, 17 सी०एल०ए० एक्ट, 13 यू०ए०पी० एक्ट

 

9. मुफ्फसील थाना काण्ड सं0 92/12 दिनांक 22.04.2012 धारा 147/148/149/323/341/ 342/378/427/447/435/504/506/120 (बी) भा०द०वि०, 17 सी०एल०ए० एक्ट

 

छापामारी टीम :

Insp/GD बलवंत सिंह

 

Insp/GD ओमप्रकाश

 

Insp/GD नाथु सिंह एवं सी०आर०पी०एफ टीम के सशस्त्र बल।

 

पु०अ०नि० गौतम कुमार, थाना प्रभारी, पीरटांड़

 

पु०अ०नि० राणा जंग बहादुर सिंह, थाना प्रभारी निमियाघाट थाना,

 

पु०अ०नि० प्रिनन, थाना प्रभारी, डुमरी थाना,

 

पु०अ०नि० जगन्नाथ पान, थाना प्रभारी मधुबन थाना,

 

पु०अ०नि० दीपक कुमार, ओ०पी० प्रभारी हरलाडीह ओ०पी०

 

स०अ०नि० कुशल मुण्डा पीरटांड़ थाना एवं सशस्त्र बल

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *