बगोदर में ठेकेदार से लेवी मांगने वाला नक्सली धराया
बगोदर में ठेकेदार से लेवी मांगने वाला नक्सली धराया
डीजे न्यूज, गिरिडीह : बगोदर के मड़मो के बेलिया टोला स्थित खोगिया नदी पर नया पुल बना ही कंपनी उषा इंफोटेक के मुंशी को पत्र देकर लेवी मांगने वाले नक्सली कैलाश सोरेन को गिरिडीह पुलिस ने जाल बिछाकर दबोच लिया। पूछताछ के बाद उसे गिरिडीह की अदालत में पेश किया गया। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में गिरिडीह सेंट्रल जेल भेज दिया गया।
विदित हो कि
एक अगस्त को नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के लिखित पत्र जिसमें लेवी का रकम मांगने का उल्लेख था को दो अज्ञात अपराधियों ने मुंशी को दिया। पत्र में लेवी का रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी। कम्पनी के प्रोपराईटर ने इसकी लिखित शिकायत तीन अगस्त को बगोदर थाना में की। इस पर बगोदर थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बगोदर थाना में धारा-308/3(5) B.N.S एंव 17 C.L.A अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध दर्ज किया। इसके बाद चार अगस्त को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम में पुलिस उपाधीक्षक मु० -02, अनु०पु०पदा० सरिया-बगोदर, अनु०पु०पदा० डुमरी एवं थाना प्रभारी डुमरी, थाना प्रभारी बगोदर शामिल थे। उक्त गठित छापामारी वल द्वारा ज्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त कैलाश सोरेन उम्र करीब 26 वर्ष पे० वासो सोरेन सा० चिनकिरो थाना डुमरी जिला गिरिडीह को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयोग की गई बाइक को भी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने अपराध स्वीकर किया है । वह भाकपा (माओवादी) का सदस्य है एवं लेवी का रकम मांगने एवं अन्य अपराध को अंजाम देने का काम करता है। उसने अपने अन्य सहयोगी के बारे में बताया जिसकी गिरफ्तारी के लिए गठित टीम के द्वारा अन्य जगहों पर छापामारी की जा रही है।
छापामारी दल में शामिल सदस्य
अनु०पु०पदा० डुमरी-सुमित कुमार
अनु०पु०पदा० बगोदर-सरिया धनंजय कुमार राम
पुलिस उपाधीक्षक मु०-02 – कौशर अली
थाना प्रभारी बगोदर पु०अ०नि० सुखसागर सिंह चौधरी
थाना प्रभारी डुमरी – प्रीयनन कुमार
पु०अ०नि० अनुषेक कुमार
पु०अ०नि० अभिजीत कुमार