पीरटांड़ में नक्सली कैम्प ध्वस्त, सामान जब्त

0
IMG-20221226-WA0010

डीजे न्यूज, गिरिडीह : नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये अभियान में पुलिस और सीआरपीएफ को बङी सफलता हाथ लगी है। पीरटांड के नावासार में सोमवार को नक्सलियों के दस्ते की सूचना पर चलाये गये अभियान में नक्सली साहित्य सहित नक्सलियों के द्वारा इस्तेमाल की जा रही कई सामाग्रियों को जब्त किया गया है। इसके साथ ही नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान भी तेज कर दिया गया है। हालांकि पुलिस के आने की सूचना पहले से ही मिल जाने के कारण नक्सली मौके पर अपने सारे सामाने छोड़कर भाग निकले। बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीरटांड के नावासार में नक्सलियों का दस्ता ठहरा हुआ है। इसी सूचना के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान नावासार के जंगल वाले इलाके से नक्सलियों का एक कैंप को ध्वस्त किया गया। यहां से पुलिस ने 12 पीस कंबल, 25 पैकेट तंबाकू, 30 मीटर वायर, 15 पीस थैला, सोने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चार पीस बङी प्लास्टिक, 5 पैकेट साबुन, काफी संख्या में दवा, एक साउंड बॉक्स, टॉर्च, गुलेल, नक्सल साहित्य, चप्पल आदि सामाग्रियों को बरामद किये गये है।

 

रामदयाल और कृष्ण हांसदा का दस्ता ने किया था कैंप

पीरटांड के नावासार में 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा और रामदयाल महतो का दस्ता कैंप किया हुआ था। इस कैंप में कृष्णा और रामदयाल के साथ उनके दस्ते के कई सदस्य भी मौजूद थे। पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से ये दोनों नक्सली इस इलाके में कैंप कर संगठन को मजबूत करने पर बल देने का काम कर रहे थे। लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गयी और पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान शुरू कर दिया। इसी क्रम में दोनों नक्सली पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही मौके पर से भाग निकले। इधर पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज कर दिया गया है। दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *