नवनीत नीरज ने धनबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस टिकट के लिए ठोंका दावा

0
IMG-20240826-WA0047

नवनीत नीरज ने धनबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस टिकट के लिए ठोंका दावा

समर्थकों के साथ जिला कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष को सौंपा अपना आवेदन

टिकट मिला तो धनबाद सीट कांग्रेस की झोली में डालेंगे : नवनीत नीरज

डीजे न्यूज, धनबाद :

कांग्रेस नेता नवनीत नीरज ने विधानसभा चुनाव में धनबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी टिकट के लिए दावा ठोंका है। नवनीत नीरज अपने समर्थकों के साथ सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर टिकट के लिए अपना आवेदन जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह को सौंपा।

इस मौके पर कांग्रेस नेता नवनीत नीरज ने कहा कि अपने 36 वर्ष के कांग्रेस पार्टी के राजनीतिक जीवन में रहते हुए पार्टी के द्वारा दिए गए सभी जिम्मेवारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठापूर्वक करते आ रहा हूं। मुझे पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेवारी मिली है उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करता आ रहा हूं। उन्होंने कहा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी मुझे टिकट देकर विश्वास जताती है तो निश्चित रूप से धनबाद विधानसभा में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर कांग्रेस की झोली में डालने का काम करूंगा। नवनीत नीरज ने कहा कि 1990 दशक से मैं कांग्रेस पार्टी के राजनीति में सक्रिय रहा हूँ। अपने राजनीतिक कैरियर में एन.एस.यू.आई का जिला उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस में महासचिव एवं प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी में सचिव, धनबाद जिला युवा कांग्रेस कमेटी का जिलाध्यक्ष, धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी में महासचिव के साथ-साथ वर्तमान में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेवारी को निभा रहे हैं। साथ-साथ जिला के विभिन्न प्रखंडों व नगरों एवं विधानसभा में प्रभारी के तौर पर सफलतम कार्य कर अपनी जिम्मेवारी को पूरी ईमानदारीपूर्वक निर्वहन किये हैं। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी मुझे धनबाद विधानसभा प्रत्याशी बनाती है तो मैं विश्वास दिलाता हूं कि धनबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी को सुनिश्चित व ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम करुंगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *