धनबाद से नवनीत नीरज को बनाएं कांग्रेस प्रत्याशी

0
IMG-20240306-WA0041

धनबाद से नवनीत नीरज को बनाएं कांग्रेस प्रत्याशी

डीजे न्यूज, धनबाद : 

धनबाद जिला सेवादल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने लोकसभा चुनाव में धनबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र से नवनीत नीरज को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता नवनीत नीरज 1990 के दशक से कांग्रेस पार्टी की राजनीति में सक्रिय रहें हैं। वह अपने राजनीतिक कैरियर में एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव एवं प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी के सचिव, धनबाद जिला युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव के साथ-साथ वर्तमान में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष हैं। वह पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेवारी को निभा रहे हैं। साथ-साथ जिला के विभिन्न प्रखंडों\नगरों एवं विधानसभा में प्रभारी के तौर पर सफलतम कार्य कर अपनी जिम्मेवारी को पूरी निर्वहन किये हैं। यदि कॉंग्रेस पार्टी नवनीत नीरज को जो दायित्व देगी, वे अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए मजबूती के साथ धनबाद लोकसभा सीट जीतकर कांग्रेस की झोली में देने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने संगठन में युवाओं की भागीदारी और उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेवारी देने का संकल्प लिया है।धनबाद लोकसभा सीट से पार्टी नवनीत नीरज को टिकट देती है तो निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी की धनबाद लोकसभा से जीत होगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *