नवीन चौरसिया ने जमीन देकर बनाया अरगाघाट दुर्गा मंडप पथ

0
IMG-20241009-WA0131

नवीन चौरसिया ने जमीन देकर बनाया अरगाघाट दुर्गा मंडप पथ

दुर्गा पूजा समिति ने किया सम्मानित

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह शहरी क्षेत्र के अरगाघाट दुर्गा पूजा समिति ने जेएलकेएम नेता नवीन आनंद चौरसिया को सम्मानित किया। दुर्गा पूजा पंडाल तक जाने का रास्ता संकीर्ण होने के कारण भक्तों को पंडाल तक पहुँचने में काफी परेशानी होती थी। समिति सदस्यों के आग्रह पर नवीन आनंद चौरसिया ने न केवल अपनी जमीन दी बल्कि उस रास्ते का निर्माण भी कराया। देर शाम जेएलकेएम नेता नवीन आनंद चौरसिया ने विधिवत फीता काटकर इस रास्ते का उद्घाटन किया। इसके पश्चात समिति के सभी सदस्यों ने उनका सम्मान और आभार व्यक्त किया।
नवीन चौरसिया ने कहा कि 1972 से यहाँ पूजा होती आ रही है और भक्तों को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी। माता की प्रतिमा के विसर्जन में भी समस्याएँ आती थीं। समिति के सदस्यों के आग्रह पर उन्हें यह सौभाग्य मिला और उन्होंने अपनी जमीन रास्ता निर्माण के लिए दी और उसका निर्माण भी कराया। उन्होंने कहा कि आगे भी किसी प्रकार की परेशानी के लिए वे सदैव हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *