धनबाद जिला योगासना स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में नव संकल्प क्लब भूली सात स्वर्ण के साथ बना चैम्पियन
धनबाद जिला योगासना स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में नव संकल्प क्लब भूली सात स्वर्ण के साथ बना चैम्पियन
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : धनबाद जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित तृतीय धनबाद जिला योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में नव संकल्प क्लब भूली ने 7 स्वर्ण पदक के साथ चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया, वहीं उपविजेता धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच तीन स्वर्ण के साथ रही। ग्रुप डांस में नव संकल्प भूली प्रथम स्पार्टन एकेडमी द्वितीय एवं धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच तृतीय स्थान पर रही।समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव वैभव सिन्हा, विशिष्ट अतिथि रीत रिसोर्ट के निदेशक रवि आनंद, गौरव नारायण, राज्य संघ महासचिव विपिन कुमार पाण्डेय, जिला संरक्षक परीक्षित पाण्डेय व जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। चयनित खिलाड़ी 6 से 8 अक्टूबर को जमशेदपुर में आयोजित राज्य स्तरीय योगासना स्पोर्ट् प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला सचिव कुणाल कुमार ने उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अनुराग डोकानिया व समापन समारोह के मुख्य अतिथि वैभव सिन्हा, विशिष्ट अतिथि आई रजा, रीत रिसोर्ट के निदेशक रवि आनंद व गौरव
नारायण को विशेष रूप से धन्यवाद दिया जिनके सहयोग से प्रतियोगिता सम्पन्न हो सका।
पदक विजेता खिलाड़ी
बालक 9 वर्ष से कम
अपूर्वो चटर्जी, शिवांशु कुमार, शुभम दास, सैफान खान, वेदान्त
बालिका 9 वर्ष से कम
आराध्या आनन्द, निधि कुमारी, वेदिका कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, आरोही पंडित, आदया सिन्हा, अंशिका वर्मा, कौशिकी कौशल
बालक 9 से 14 वर्ष
वीर दत्ता, समर सिंह, आदर्श कुमार पाण्डेय, विकास कुमार, अंकित कुमार, नैतिक सिन्हा, हिमांशु राज
बालिका 9 से 14
रितिका प्रजापति , लावण्या सिंह, निभा कुमारी, राधिका किस्कू, भूमि पाण्डेय, वैष्णवी रवानी, प्रिसा श्रीवास्तव, सफा अजहर, आदया मिश्रा, आहाना कुमारी, अहाना घोष, अनन्या घोष
बालक 14 से 18
रोहन राज, आयुष कुमार, रंजीत तुरी
बालिका 14 से 18
अराध्या राज, शिविका नारायण, नविता कुमारी, सिद्दिक फ़िरदौस
बालक 18 से 28
सुमित मोदी
बालिक 18 से 28
सोनिया कुमारी, वसंती राय, श्वेता कुमारी चौहान
पुरुष 28 से 35
मुकेश कुमार वर्मा
पुरुष 35 से 45
सुनील कुमार बोस, वेद प्रकाश
पुरुष 45 से 55
जशपाल सिंह, उत्तम कुमार साव
इस प्रतियोगिता में प्रियंका कुशवाहा, नेहा कपूर, आरती सिंह, आरती शर्मा, अनामिका कुमारी, विरेन्द्र कुमार रवानी, जसपाल सिंह, अश्विनी शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में डा.शैलेष कुमार, दीपांकर बरारी, संजय यादव, अभिजीत पात्रा, अशोक गुप्ता, मनोज कुशवाहा सक्रिय रहे।