पांच से बारह जनवरी तक राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह
पांच से बारह जनवरी तक राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह
डीजे न्यूज, धनबाद : स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 5 जनवरी से 12 जनवरी तक प्रमंडल स्तर एवं राज्य स्तर पर राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह मनाया जाएगा। प्रमंडल स्तर पर 5 एवं 6 जनवरी को नया भारत पर युवा संसद कार्यक्रम, सर्विस टू मैनकाइंड इस सर्विस तो नेशन पर भाषण प्रतियोगिता, स्वामी विवेकानंद के आदर्श भारत को मूर्त रूप देने में युवा वर्ग का योगदान एवं भागीदारी पर निबंध लेखन, स्वामी विवेकानंद का जीवन दर्शन एवं आदर्श पर क्विज प्रतियोगिता तथा सशक्त भारत विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उक्त सभी विषयों पर 11 जनवरी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी। इसकी जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय ने राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का निर्णय लिया है।
प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले को दस हजार, द्वितीय को आठ हजार, तृतीया को छह हजार, चौथा को चार हजार एवं पांचवें स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को दो हजार रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। प्रमंडल स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के मुख्य समारोह में भाग लेंगे। इसमें प्रथम आने वाले प्रतिभागी को बीस हजार, द्वितीय को 15 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को दस हजार रुपये का नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हजारीबाग स्थित डीवीसी चौक अवस्थित मौलाना अब्दुल कलाम आजाद इनडोर स्टेडियम एवं हजारीबाग झील के पास स्थित ओपन एमपीथियेटर में किया जाएगा।