डिग्री कॉलेज टुंडी में श्रीनिवास रामानुजन जयंती पर राष्ट्रीय गणित सप्ताह का आयोजन

0
IMG-20241221-WA0151

डिग्री कॉलेज टुंडी में श्रीनिवास रामानुजन जयंती पर राष्ट्रीय गणित सप्ताह का आयोजन

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद  : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत डिग्री कॉलेज टुंडी में 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक “राष्ट्रीय गणित सप्ताह” का आयोजन किया गया। यह समारोह प्राचार्य डॉ. इन्द्रजीत कुमार की अध्यक्षता में हुआ और समापन समारोह का आयोजन महाविद्यालय के ‘बिरसा मुंडा सभागार’ में किया गया। इस अवसर पर गणित विभाग के विद्वान प्रोफेसर डॉ. आर. के. तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
समारोह में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. के. एम. सिंह, पी. के. आर. एम. कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. संजय सिंह और झरिया कॉलेज के राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर अनामिका कुजुर भी अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दीनबंधु मंडल ने बीज वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के योगदान पर प्रकाश डाला।

विशेष वक्ता डॉ. प्रीतम सिंह ने रामानुजन की उपलब्धियों का संक्षेप में विवरण प्रस्तुत किया, जबकि डॉ. राजेश रंजन सिन्हा ने रामानुजन के जीवन संघर्ष पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। डॉ. संजय सिंह ने गणित दिवस के अवसर पर समय की महत्ता पर बच्चों का ध्यान आकर्षित किया। मुख्य अतिथि डॉ. आर. के. तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीनिवास रामानुजन अपने अथक परिश्रम के कारण सफल हो पाए और आज इतिहास में अपना नाम अंकित किया। उन्होंने कहा कि बच्चे चाहे किसी भी विषय के हों, वे अपने विषय में अथक परिश्रम से सफल हो सकते हैं।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. इन्द्रजीत कुमार ने अध्यक्षीय भाषण में सभी आगत अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि विद्यार्थियों को श्रीनिवास रामानुजन से प्रेरणा लेकर हर काम को अनुशासित रूप से करना चाहिए। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. रानी सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा सैकड़ों विद्यार्थी भी शामिल हुए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *