राष्ट्रीय लोक अदालत 13 अगस्त को, सुलहनिय केस के साथ बिजली, वन ,उत्पाद,बैंक और बीमा के मामले होंगे समाप्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
आगामी 13 अगस्त के राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष एवं सदस्यों और बैंकों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।किया गया। डालसा सचिव सौरव कुमार गौतम ने बैंक से संबंधित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निष्पादित करने के लिए संबंधित बैंक के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।कहा कि अपने अपने बैंकों में मामलों को चिन्हित कर पक्षकारों को डालसा के माध्यम से नोटिस नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया।इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक मामले, सिविल मामले, वाहन दुर्घटना वाद से संबंधित मामले, वन विभाग, बिजली विभाग, माप तौल विभाग, श्रम विभाग, उत्पाद विभाग, भूमि अधिग्रहण से संबंधित मामले, सर्टिफिकेट केस, बैंक वाद, इंश्योरेंस क्लेम, टेलीफोन एवं नगर निगम से संबंधित मामले, ट्रेफिक चालान सहित जनोपयोगी सेवाएं से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जाएगा।इसमें पक्षकारों के आपसी सहमति के आधार मामले को समाप्त किया जाना है। इसके लिए सभी संबंधित न्यायालयों तथा विभागों से सुलहनीय मामलों को चिन्हित करने तथा संबंधित पक्षकारों को नोटिस भेजने को कहा गया है। कहा कि इसे लेकर सभी न्यायालयों एवं सभी संबंधित विभागों में प्रतिदिन कार्यालय दिवस में प्री काउंसिलिंग किया जा रहा है। इस प्री-कॉन्सिलिएशन सिटिंग में आम पक्षकार अपने-अपने मामलों को रखवा कर निष्पादित करवा सकते हैं।बैठक में स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष विजय कुमार, सदस्य सुधीर कुमार सिन्हा एवं सतेन्द्र नारायण सिंह के साथ सभी बैंकों के के प्रबंधक उपस्थित थे।