राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का हुआ विधिवत उद्घाटन, 17 मार्च तक चलेगा अभियान

0
IMG_10032022_155405_(1100_x_600_pixel)

डीजेन्यूज डेस्क : गुरुवार को कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का आगाज किया गया। अभियान का उद्घाटन मौके पर मौजूद 1-19 वर्ष के बच्चों/किशोरियों को एलबेंडाजोल की दवा खिला कर किया गया । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत जिले भर के 13 लाख 17 हजार 432 बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
बताया जाता है कि उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, सिविल सर्जन जिला आरसीएच पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा अल्बेण्डाजोल की खुराक के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि 1 से 2 वर्ष तक के बच्चे अल्बेण्डाजोल की आधी गोली को पूरी तरह चम्मच से चूर कर, स्वच्छ पानी में मिलाकर ही चम्मच से पिलाना है, 2 से 3 वर्ष तक के बच्चे पूरी 1 गोली (चूरकर पानी के साथ) और 3 से 19 वर्ष तक के बच्चे पूरी 1 गोली (चबाकर पानी के साथ) खांए।ऐसे में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 हेतु जारी किये गये सभी प्रोटोकॉल/दिशा-निर्देशों जैसे सामाजिक दूरी, मास्क, ग्लब्स का उपयोग, व्यक्तिगत स्वच्छता इत्यादि का पालन करना सुनिश्चित करेंगी।

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *