धनबाद में चल रहा किन्नरों का राष्ट्रीय अधिवेशन, देशभर के किन्नरों का जुटान

0
Screenshot_20250106_192300_WhatsApp

धनबाद में चल रहा किन्नरों का राष्ट्रीय अधिवेशन, देशभर के किन्नरों का जुटान

डीजे न्यूज, धनबाद : देशभर के करीब चार हजार से अधिक किन्नरों का धनबाद में जुटान हुआ है। मौका है अखिल भारतीय किन्नर समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन। यह अधिवेशन शहर के वेडिंग वेल्स बंक्वेट हाल में हो रहा है जिसका समापन 10 जनवरी को होगा।

इसका आयोजन किन्नर समाज की झारखंड प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी के नेतृत्व में हो रहा है। सोमवार को इस अधिवेशन में शामिल होकर समर्थन देने टुंडी के झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा भी पहुंचे। यह किन्नर मंगलवार को मटकुरिया से शक्ति मंदिर तक शोभा यात्रा निकालेंगे और मंदिर में मातरानी को घंटा भी अर्पण करेंगे। अधिवेशन में पहुंचे किन्नर शानदार आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दे रहे हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश से आए किन्नर यहां की गर्मी से परेशान हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *